मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री की अगुवानी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री फोरम फाॅर इंडियन-पैसिफिक आइलैंड्स को-आॅपरेशन (फिपिक) की दूसरी शिखर बैठक का शुभारंभ करने के लिए यहां आए है।

भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को पुष्पगुच्छ भेंट कर विश्व विख्यात गुलाबी नगरी जयपुर आने पर उनकी अगुवानी की।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक परनामी, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डाॅ. दिगम्बर सिंह, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डाॅ. ज्योति किरण, जयपुर नगर निगम के महापौर श्री निर्मल नाहटा, विधायक श्री मोहनलाल गुप्ता, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजीत कुमार सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया।

जयपुर, 21 अगस्त 2015