मुख्यमंत्राी ने की केंद्रीय विद्युत, कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्राी सेे भेंट; राजस्थान मेंसोलरविद्युत के ट्रांसमिशनके लिए “ग्रीन एनर्जी काॅरीडोर” बनायाजाए

जयपुर, 6 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि राजस्थान में सोलर ऊर्जा से पैदा होने वाली करीब 25 हजार मेगावाट बिजली के ट्रांसमिशन के लिए भारत सरकार के खर्चे पर पाॅवर ग्रिड कार्पोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से एक “ग्रीन एनर्जी काॅरीडोर” बनाया जाए।

श्रीमती राजे ने शनिवार को नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय विद्युत, कोयला एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्रा प्रभार) श्री पीयूष गोयल सेे भेंट की और उनके साथ राजस्थान में विद्युत से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर राज्य के प्रमुख उर्जा सचिव श्री संजय मल्होत्रा भी उपस्थित थे।

श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान में एक सौ से कम आबादी वाले गांवों और ढ़ाणियों के विद्युतीकरण के लिए वर्तमान नियमों में छूट प्रदान करने का आग्रह करते हुए प्रदेश की ऐसी 30 हजार 183 ढ़ाणियों में ग्रामीण विद्युतीकरण की योजना को लागू करने की मांग रखी है। साथ ही “पाॅवर सिस्टम डवलपमेंट फंड” के तहत राजस्थान के हिस्से की 969 करोड़ रुपये की अनुदान राशि भी शीघ्र ही की जारी करवाने का आग्रह किया है।

एक सौ से कम आबादी वाले गांवों एवं ढाणियों के विद्युतीकरणके लिए वर्तमान नियमों में छूट दी जावे

श्रीमती राजे ने केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री को बताया कि राजस्थान में ग्रामीण विद्युतीकरण नीति-2004 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण की योजना के नियमों में छूट आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह योजना पूर्णतः भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है तथा इसके लिए केन्द्र सरकार 90 प्रतिशत राशि अनुदान तथा 10 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में प्रदान करती है।

उन्होंने केन्द्रीय उर्जा राज्य मंत्री से आग्रह किया है कि इन बिजली कंपनियों की माली हालत को सुधारने और उनका पुनर्निर्माण करने के लिए केन्द्र सरकार मदद करें। साथ ही बैंको से वांछित ऋण उपलब्ध करवाने के साथ बैंकों से लिए ऋण के पुनर्भरण की अवधि को भी बढ़ाया जाए।

श्रीमती राजे ने बताया कि राज्य की बिजली कंपनियों पर कर्जे पिछले पांच वर्षो में 15 हजार करोड़ रूपये से बढ़कर 77 हजार करोड़ रुपये तक पहुॅच गए हैं, इस घाटे से उबरने के लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से सहयोग का आग्रह भी किया। श्रीमती राजे ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने हमारे द्वारा की गई प्रमुख मांगों को सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति प्रदान की है।
श्रीमती राजे रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेंगी।

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में बुलाई गई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी भाग लेंगी।