एमजेएसए बुलेटिन देख मुख्यमंत्री ने कहा, ’वेरी गुड’
मुख्यमंत्री ने भारणी से रवाना होते समय हेलीपैड पर जिला कलक्टर के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (एमजेएसए) को लेकर संक्षिप्त चर्चा की। कलक्टर ने उन्हें अभियान के बुलेटिन की प्रति भेंट की, जिसे देखते ही मुख्यमंत्री ने कहा, ’वेरी गुड’!
श्रीमती राजे ने कलक्टर श्री सोनी से हरिपुरा, बुर्जा की ढ़ाणी एवं झाड़ली के मिनी परकोलेशन टैंक के बारे में पूछा, ’उनमें पानी आ गया क्या?’इस पर कलक्टर ने बताया कि पहली बारिश में उनमें कुछ पानी आया है। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिले में चल रहे एमजेएसए के कार्यों को भी बेहतर ढंग से मॉनीटर करें, ताकि जिले को मानसून की बारिश का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
जयपुर/सीकर,7 जून, 2016
