अब जड़ सहित उखाड़ सकेंगे जूली फ्लोरा

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रदेशभर में निजी खातेदारी भूमि में जूली फ्लोरा (विलायती बबूल) पेड़ को जड़ सहित उखाड़ने पर लगी रोक को हटा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने स्वयं की भूमि से जड़ सहित जूली फ्लोरा निकाल सकता है।

यहां उल्लेखनीय है कि जूली फ्लोरा को जड से उखाड़ने पर लगे प्रतिबन्ध को हटाने की मांग आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम के दौरान सवाई माधोपुर, बाड़मेर और नागौर में की गई थी। मुख्यमंत्री ने आज शुक्रवार को नागौर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के बीच ही यह निर्देश दे दिए।

यहां उल्लेखनीय है कि जूली फ्लोरा (विलायती बबूल) को जड़ सहित उखाड़कर गरीब व्यक्ति अपने उपयोग के लिए कोयला बनाते थे। लेकिन पूरे प्रदेश में इस पर प्रतिबंध होने के कारण ऐसे लोगों को कानूनी परेशानी का सामना करना पडता था। अब उनके लिए राह आसान हो गई है।

नागौर/जयपुर, 30 अक्टूबर 2015