मुख्यमंत्री साहित्य एवं संगीत संध्या में शामिल हुई

जयपुर, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार शाम आमेर महल में पर्यटन विभाग एवं जी-जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की ओर से आयोजित साहित्य एवं संगीत संध्या में शिरकत की।

संध्या में अभिनेता श्री नसीरूद्दीन शाह ने सआदत हसन मंटो की कहानी ‘टोबा टेक सिंह’ से पंक्तियां पढ़कर सुर्नाइं। इस अवसर पर गायक कलाकार सोनम कालरा ने सूफियाना कलाम पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने राजस्थानी लोकगीत ‘केसरिया बालम’ की भी मधुर प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव, पाकिस्तान के उच्चायुक्त श्री अब्दुल बासित, अभिनेत्री वहीदा रहमान, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य श्रीमती मीरा महर्षि, श्रीमती मालविका सिंह सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

आमेर महल में वाई-फाई सुविधा शुरू
मुख्यमंत्री ने इससे पहले आमेर महल में पर्यटकों के लिए वाई-फाई सुविधा की भी शुरूआत की। अब आमेर महल के जलेब चैक में पर्यटकों को वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होगी।

[slideshow]