पिछड़े वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचाना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 69वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं देश-विदेश में बसने वाले प्रवासी राजस्थानियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियो के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धाजंलि यही होगी कि हम समाज के पिछड़े वर्गों तक विकास का लाभ पहुंचाएं और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाकर स्वतन्त्रता के वास्तविक लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का प्रत्येक नागरिक राज्य के विकास में सहभागी बनेगा तो हम जल्दी ही विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़े होंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे ’स्वच्छ भारत’ अभियान के साथ जुड़कर प्रदेश को साफ-सुथरा व समृद्ध बनाने में सक्रिय योगदान दे।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश की आजादी के लिए समाज के हर तबके ने साम्राज्यवादी ताकतों से संघर्ष किया था, उसी प्रकार आज हम सबको मिलकर भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और साम्प्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष करना होगा। तभी समृद्ध, समर्थ और सशक्त राजस्थान के निर्माण की कल्पना साकार होगी।

जयपुर, 14 अगस्त 2015