मुख्यमंत्री ने की फिपिक के राष्ट्राध्यक्षों की अगुवानी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को फोरम फाॅर इंडियन-पैसिफिक आइलैंड्स को-आॅपरेशन (फिपिक) की दूसरी शिखर बैठक में भाग लेने आए 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं उनके प्रतिनिधियों की जयपुर एयरपोर्ट (स्टेट हैंगर) पर अगुवानी की।

एयर इंडिया के दो विशेष विमानों से जयपुर पहुंचे इन मेहमानों का मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल (से.नि.) श्री वीके सिंह, जयपुर नगर निगम के महापौर श्री निर्मल नाहटा, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, पुलिस महानिदेशक श्री मनोज भट्ट, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजीत कुमार सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विदेशी महमानों का स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर ही मेहमानों ने राजस्थानी लोक नृत्यों की झलक देखी। राॅयल अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल पदमावती के छात्र-छात्राओं ने फिपिक की बैठक में भाग लेने आए इन मेहमानों का उनके देश के राष्ट्रीय ध्वज की झंडियां लहराकर स्वागत किया। पर्यटन विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर कालबेलिया, गैर, गिरासिया, चंग, सेरिया, चकरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति पेश की गई।

शिखर बैठक में भाग लेने आए पलाऊ, मार्शल आइलैंड्स, नीयू, समोआ, पपुआ न्यूगिनी, फिजी, टुवालू, वानुआतु, सोलोमन द्वीप समूह, कुक आइलैंड्स, टोंगा, किरिबाती, माइक्रोनीशिया, नौरू देशों के राष्ट्राध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

जयपुर, 21 अगस्त 2015