अक्षय ऊर्जा दिवस

आइए! अक्षय ऊर्जा दिवस पर हम ऊर्जा के अक्षय स्रोतों के उपयोग का संकल्प लें। यह ऊर्जा प्रदूषण रहित है जिसका पुनर्भरण हो सकता है। सौर, पवन, जल-विद्युत, बायोमास एवं जैव ईंधन आदि इस ऊर्जा के अक्षय स्रोत हैं। ऊर्जा के परम्परागत साधन (कोयला, गैस, पेट्रोलियम) सीमित और पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का विकास और प्रयोग आज की प्रमुख आवश्यकता है। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केन्द्र सरकार ने राज्य को पुरस्कृत किया है।