सासंद प्रदेश की आशा का केन्द्र बिन्दु

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि सांसद अपने-अपने क्षेत्र के साथ पूरे राजस्थान से जुड़े मामलों को सामूहिक रूप से संसद में उठायें क्योंकि पूरा प्रदेश उनका अपना है, इससे अधिक से अधिक जनता को लाभ मिलेगा। सांसदों से प्रदेशवासियों को बहुत आशाएं है। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के सहयोग एवं साथ से ही वांछित परिणाम प्राप्त किये जा सकते है।

श्रीमती राजे शुक्रवार को होटल हिलटन में सांसदों की प्रान्तीय बैठक के समापन सत्र को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ’’टीम राजस्थान’’ एवं ’’जय-जय राजस्थान’’ हमारा ध्येय है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना है। 36 की 36 कौमों को साथ लेकर हमने नया राजस्थान बनाने का काम शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश से चुनकर गए नए सांसदों ने बिना समय गवाएं संसदीय प्रक्रिया सीखने के साथ संसद में अपने-अपने क्षेत्र के मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया जो, हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि सांसद जनता से निरन्तर संवाद बनाए रखें एवं उनमें अपनेपन का भाव जागृत करें इससे आम जन से उनका सीधा जुड़ाव हो सकेगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि सांसदों की सुविधा के लिए उन्हांेने अपने पिछले कार्यकाल में दिल्ली में एक आॅफिस शुरू किया था, उसे अब और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सत्र के दौरान सभी सासंद मिलकर नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक करें, इससे पूरे सप्ताह के लक्ष्य तय कर एक साथ काम करने की भावना को बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जनता के साथ जो वादे किये है उन्हें अवश्य पूरा करेंगे, पिछले दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान लगातार हो रहे चुनाव के बावजूद हमने बहुत सारे वायदे पूरे भी किये हैं, जनता को आप सभी इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की रिपोर्ट में राजस्थान को देश में पांचवीं रैकिंग दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार निवेश के क्षेत्र में राजस्थान तीसरे स्थान पर है एवं स्किल डवलमेन्ट में राजस्थान ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है।

श्रीमती राजे ने दो दिवसीय इस बैठक को बहुत उपयोगी बताते हुए कहा कि यहां जो चर्चा हुई है वह आपके राजनैतिक जीवन में नई रोशनी का संचार करेगी, आप सभी ने यहां जो सीखा है उसे अपने व्यवहारिक जीवन में भी अपनाएं ताकि उसका लाभ मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता कैसे आगे बढ़े सदैव हमारा यह चिन्तन होना चाहिए क्योंकि इससे जनता में उनकी साख बढ़ेगी जिसका भारतीय जनता पार्टी को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए एक-दूसरे का सहयोग एवं समर्पित टीम जरूरी है।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) श्री वी.सतीश, राजस्थान के प्रभारी डाॅ. अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी श्री गोपाल शेट्टी, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी, रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी के कार्यकारी निदेशक श्री रविन्द्र साठे, डाॅ. ज्योति किरण शुक्ला एवं मेजर एसएन माथुर को इस दो दिवसीय बैठक की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।

जयपुर, 25 सितम्बर 2015