मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस बुधवार से

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में चार दिवसीय जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में शुरू होगी।

मुख्यमंत्री पहले दिन जिला कलेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक से कांफ्रेंस की शुरूआत करेंगी। पहले सत्र में भामाशाह योजना, भूमि अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण, रिसर्जेंट राजस्थान, कौशल विकास, जन अभाव अभियोगों के निस्तारण, फोर वाटर कंसेप्ट, आरयूआईडीपी एवं आरोग्य अभियान से सम्बन्धित प्रस्तुतीकरण होंगे। उसके बाद सभी सातों सम्भागों के आयुक्त एवं जिला कलेक्टर प्रस्तुतीकरण देंगे।

कांफ्रेंस के दूसरे दिन प्रथम सत्र में पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक होगी। दोपहर बाद आयोजित दूसरे सत्र में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की संयुक्त बैठक होगी।

कांफ्रेंस के तीसरे दिन जिला प्रभारी मंत्रियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठकें होंगी, जिनमें क्षेत्रीय विधायक, प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। चैथे दिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्भाग स्तरीय बैठकें आयोजित होंगी, जिनमें भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर सम्भाग में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।

जयपुर, 21 जुलाई 2015