मुख्यमंत्री अचानक पहुंचीं अन्नपूर्णा भंडार, खरीदी पूजा की सामग्री

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे बुधवार को अलसीसर स्थित एक अन्नपूर्णा भंडार पर पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रतिदिन पूजा के काम में आने वाली पूजन सामग्री खरीदी।

श्रीमती राजे जयपुर जाने के लिए अलसीसर से हैलीपेड की ओर रवाना हुई तो उन्होंने वहां पूछा कि आसपास कोई अन्नपूर्णा भंडार है क्या? लोगों ने बताया कि पास में ही एक अन्नपूर्णा भंडार है।

फिर क्या था, मुख्यमंत्री पहुंच गईं अन्नपूर्णा भंडार और वहां उन्होंने संचालक देव प्रकाश शर्मा से कहा कि उन्हें पूजा की कुछ सामग्री चाहिए। उन्होंने दीपक में रखी जाने वाली रूई की बत्तियां, गाय का देशी घी और चावल सहित अन्य सामग्री का आर्डर दिया। अन्नपूर्णा भंडार के संचालक ने मुख्यमंत्री को पूजा सामग्री उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री ने सामग्री का बिल मांगा तो संचालक ने उन्हें 540 रुपये का बिल काटकर दिया। मुख्यमंत्री ने बिल का भुगतान कर अन्नपूर्णा भंडार संचालक से पूजा की सामग्री ली। उन्होंने अन्नपूर्णा भंडार पर दैनिक उपयोग की सभी जरूरी वस्तुएं उपलब्ध देखकर खुशी व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने भंडार संचालक से अन्नपूर्णा योजना के प्रति लोगों के रूझान के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री को अन्नपूर्णा भंडार पर देख वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उन्हें बताया कि अन्नपूर्णा भंडार योजना से उन्हें बहुत लाभ मिल रहा है। बाजार मूल्य से कम लागत पर उन्हें यहां गुणवत्तापूर्ण सामान मिल रहा है।

अलसीसर (झुंझुनूं), 20 दिसम्बर 2017