मुख्यमंत्री मंगलवार से श्रीगंगानगर के तीन दिवसीय दौरे पर

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे मंगलवार से श्रीगंगानगर जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम के तहत वे आमजन से मुलाकात करेंगी तथा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगी।

श्रीमती राजे मंगलवार सुबह जयपुर से रवाना होकर श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ पहुंचेंगी, जहां वे विश्नोई समाज के सम्मान समारोह में भाग लेंगी। उसके बाद वे अमरपुरा जाटान में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता से रूबरू होंगी और विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगी। मुख्यमंत्री बुधवार को श्रीगंगानगर में जनसंवाद, विकास कार्यों का अवलोकन एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। शाम को वे जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।

श्रीमती राजे गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में अन्नपूर्णा रसोई और आरओ प्लांट का उद्घाटन करेंगी तथा ओल्ड शुगर मिल में मिनी सचिवालय सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री सादुलशहर में भी जनसंवाद और विकास कार्यों का अवलोकन करेंगी। उनका गुरुवार शाम जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जयपुर, 26 मार्च 2018