मुख्यमंत्री की स्वतंत्रता सेनानी लालाराम के निधन पर संवेदना
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने उच्चैन (भरतपुर) के नगला बीजा गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी श्री लालाराम जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में श्री लालाराम जी का योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। देश की युवा पीढ़ी को उनसे राष्ट्र सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा मिलेगी।
श्रीमती राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयपुर, 08 अगस्त 2017
