मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्री अल्फोंस से मुलाकात की

राजस्थान में पर्यटन सेज पर की चर्चा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्री केजे अल्फोंस से मुलाकात कर राजस्थान में पर्यटन सेज विकसित किए जाने पर चर्चा की। साथ ही स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत ट्राइबल टूरिज्म, इको एडवेंचर तथा मेगा डेजर्ट सर्किट के लिए करीब 300 करोड़ रूपए की मंजूरी की मांग रखी।

श्रीमती राजे ने पर्यटन राज्य मंत्री श्री अल्फोंस से राजस्थान में पर्यटन विकास संबंधी विभिन्न परियोजनाओं तथा बजट प्रावधानों पर चर्चा की। श्री अल्फोंस के राजस्थान से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद उनसे श्रीमती राजे की पहली शिष्टाचार भेट थी। उन्होंने श्री अल्फोंस को राज्यसभा सांसद बनने पर हार्दिक बधाई दी।

पर्यटन सेज के लिए आदर्श है राजस्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा व्यापक स्तर पर आधारभूत सुविधाओं के विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश मे पांच पर्यटन सेज की स्थापना करने का प्रस्ताव है। देश की राजधानी दिल्ली के निकट एवं पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध राजस्थान इस दृष्टि से उपयुक्त स्थान है।

जयपुर-कोच्ची तथा जयपुर-गोआ-आगरा के लिए हवाई सेवा

श्रीमती राजे ने केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री से राजस्थान में पर्यटकों की सुविधा के लिए जयपुर-कोच्ची तथा जयपुर-गोआ-आगरा के लिए हवाई सेवा शुरू करवाने में सहयोग का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने जयपुर के हेरिटेज स्वरुप को बनाये रखने, अंडरग्राउंड पार्किंग तथा सब-वे बनाने के साथ ही प्रदेश में घरेलू और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार, आधुनिकीरण एवं सौन्दर्यकरण के कार्यों के लिए केंद्र स्तर पर लंबित 438 करोड़ रुपए के प्रस्तावों की बकाया मंजूरी पर भी चर्चा की।

श्रीमती राजे ने कहा कि जयपुर के जौहरी बाजार में अंडर ग्राउंड पार्किंग व अन्य जन सुविधाओं के विस्तार पर 600 से 800 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। उन्होंने धौलपुर में पर्यटन के एकीकृत विकास के लिए 100 करोड़ रुपए और जयपुर में गत 9-10 वर्षों से आयोजित ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार के लिए 25 लाख रुपए प्रतिवर्ष के विशेष अनुदान की मांग रखी।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन श्री निहालचंद गोयल, राज्य की प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह, जयपुर नगर निगम के आयुक्त श्री रवि जैन तथा केंद्र एवं राज्य के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जयपुर/नई दिल्ली, 16 नवम्बर 2017