World Day Against Child Labour

बालश्रम विकसित और विकासशील सभी देशों की गम्भीर समस्या है। विश्व में लाखों बालक-बालिकाएं इसके शिकार हो जाते हैं। बालश्रम की समस्या का प्रमुख कारण उत्पादों की मूल लागत बचाना मात्र है परन्तु इससे बालकों के मानसिक और शारीरिक विकास पर खराब असर पड़ता है।

वर्ष 2011 में हुए एक सर्वे के अनुसार 215 मिलियन बाल श्रमिकों में से 115 मिलियन खतरनाक उद्योगों में कार्यरत हैं। हमें इन बच्चों के बचपन को सुरक्षित रखने के लिए बालश्रम के विरूद्ध अलख जगानी होगी।