मानव जाति के भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण आवश्यक

अर्थ ऑवर डे पर मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अर्थ ऑवर डे (24 मार्च) पर सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे मानव जाति के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए बिजली बचाने का संकल्प लें।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि बिजली बनाने वाले प्राकृतिक स्त्रोत सीमित मात्रा में हैं। अतः हमें बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अक्षय ऊर्जा के उपयोग पर ज्यादा बल देना चाहिए। ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने अर्थ ऑवर डे पर सभी लोगों से अपील की है कि वे इस दिन रात्रि को 8.30 से 9.30 बजे तक एक घण्टे अपने घर के सभी बिजली उपकरण बन्द कर बिजली बचाने की मुहिम में अपना अमूल्य योगदान देंवे।

जयपुर, 23 मार्च 2018