मुख्यमंत्री की केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाकात

राजस्थान की रेल परियोजनाओं, पर्यटन रेल गाड़ियों और कोयला परिवहन पर की चर्चा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से भेंट की। उन्होंने श्री गोयल से मुलाकात कर प्रदेश की विभिन्न रेल परियोजनाआें, पर्यटन को बढ़ावा देने, शाही रेल गाड़ियों के संचालन तथा राज्य की ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कोयला परिवहन, रेलवे रेक्स बढ़ाने संबंधी मामलों पर चर्चा की।

धौलपुर-सरमथुरा रेल लाइन का हेरिटेज महत्व बना रहे

श्रीमती राजे ने केंद्रीय रेल मंत्री से 70 किमी लंबी धौलपुर-सरमथुरा रेल लाइन का हेरिटेज महत्व बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने सुझाव दिया कि इस ऐतिहासिक रेल लाइन को हटाए बिना इसके समानांतर नई ब्रॉडगेज लाइन बिछायी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2000 करोड़ रूपए से अधिक लागत की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत सरमथुरा-गंगापुर के मध्य 75 किमी ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाकर दिल्ली-चेन्नई और दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल रेल लाइन को वाया धौलपुर-करौली सवाई माधोपुर से जोड़ना है। राज्य सरकार पुरानी रेल लाइन को बरकरार रखते हुए नई ब्रॉडगेज लाइन बिछाने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।

शाही रेल गाड़ी पर नहीं लगेगा हॉलेज चार्ज – केन्द्रीय रेल मंत्री

श्रीमती राजे ने देश विदेश के पर्यटकों में लोकप्रिय 23 वर्ष पुरानी शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी को हेरिटेज ट्रेन के रूप में चलाने के लिए रेलवे से आवश्यक सहयोग देने की मांग रखी। उन्होंने हॉलेज चार्ज की शर्त हटाने तथा रॉयल राजस्थान व्हील्स के बकाया चार्ज की वसूली में शिथिलता प्रदान करने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेल मंत्रालय भविष्य में शाही रेल गाड़ी पर हॉलेज चार्जेज नहीं लेगा। साथ ही राजस्थान में नई रेल गाड़ियों के संचालन के लिए पूरी मदद करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी के पुरानी होने के कारण इस पर्यटन सत्र से इसके स्थान पर रेलवे मंत्रालय की अनुमति से रॉयल ऑन व्हील्स को चलाया जा रहा है। उन्होंने पैलेस ऑन व्हील्स को हेरिटेज ट्रेन के रूप में चलाए जाने का प्रस्ताव भी रखा।

श्रीमती राजे ने केन्द्रीय रेल मंत्री से प्रदेश की विभिन्न रेल परियोजनाआें, रेलवे ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज, रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण तथा सौंदर्यकरण तथा दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष में उनके जीवन से जुड़े स्थल धानक्या (जयपुर) रेलवे स्टेशन के विकास पर भी विस्तार से चर्चा की।

कोयला परिवहन के लिए बढ़ें रेक्स

मुख्यमंत्री ने राज्य की ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कोयला आपूर्ति बढ़ाने के लिए रेलवे रेक्स में वृद्धि की मांग रखी। ताकि बिजली उत्पादन बढ़ने से प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति में और किसानों को कृषि के लिए अधिक समय तक बिजली देने में मदद मिल सके।

उन्होंने बिजली कंपनियों को घाटे से उबारने के लिए केंद्र की उदय योजना की क्रियान्विति में श्रीमती राजे की भूमिका की काफी प्रशंसा की और कहा कि राजस्थान सरकार ने उदय योजना में उल्लेखनीय काम किया है।

बैठक में झालावाड़ सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राज्य के अतिरिक्त्त मुख्य सचिव पर्यटन श्री निहालचंद गोयल, प्रमुख ऊर्जा सचिव श्री संजय मल्होत्रा, राज्य की प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह सहित रेल मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे।

जयपुर/नई दिल्ली, 17 नवम्बर 2017