मुख्यमंत्री रविवार को जोधपुर जिले के दौरे पर

जयपुर, 20 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे रविवार 21 दिसम्बर को जोधपुर के दौरे पर रहेंगी। श्रीमती राजे प्रातः हेलीकाॅप्टर से जोधपुर की बावरी तहसील के गांव नंदिया कलां पहुंचेगी। वे वहां 100 मेगावाट उत्पादन क्षमता के सौर ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगी।

इसके पश्चात् श्रीमती राजे तिवरी गांव जायेंगी, जहां वे पांचला-घेवड़ा पेयजल परियोजना का शिलान्यास कर जनसभा को सम्बोधित करेंगी।

दोपहर बाद मुख्यमंत्री जोधपुर जिले की लूणी तहसील के कांकाणी गांव में 400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की आधारशिला रखेंगी। सायं श्रीमती राजे विशेष विमान से दिल्ली जाएंगी।

मुख्यमंत्री का अगले दिन सोमवार को दिल्ली से झालावाड़ जाने का कार्यक्रम है।