दुनिया का कल्चरल एक्सपीरियंस बनेगा जयपुर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2017 का उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार जयपुर को एक नए कल्चरल एक्सपीरियंस के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहती है। इसके लिए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के समानान्तर हमने फोटोग्राफी फेस्टिवल, थिएटर ऑफ वर्ल्ड और जोगी आर्ट के प्रदर्शन के साथ-साथ ऑटो रिक्शा, रेलवे स्टेशनों और जूलोजिकल पार्क आदि जगहों पर युवाओं द्वारा चित्रकारी करवाने जैसे कई अभिनव प्रयास शुरू किए हैं।

श्रीमती राजे गुरुवार को जयपुर के डिग्गी पैलेस में 10वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में साहित्यकारों एवं साहित्यप्रेमियों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जयपुर के कला उत्सवों के साथ-साथ उदयपुर का वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल और पुष्कर का सेक्रेड म्यूजिक फेस्टिवल जैसे आयोजन राजस्थान को साहित्य-कला जगत की बदलती दुनिया के चेहरे के रूप में पेश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने समारोह में आने वाले प्रतिभागियों का जयपुर में स्वागत करते हुए कहा कि हमें भी ऐसे आयोजनों और आने वाले अतिथियों से बहुत कुछ सीखने को मिला है। लिटरेचर फेस्टिवल के कारण जयपुर एक सुन्दर शहर के रूप में निखर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी साहित्यप्रेमी जयपुर की सुन्दरता की प्रशंसा कर रहे हैं जो हमारे लिए सुखद और प्रेरणादायी है।

श्रीमती राजे ने कहा कि बीते दस वर्षों के दौरान यह साहित्योत्सव दुनियाभर में प्रसिद्ध हो गया है। कई देशों और शहरों में इसके देखा-देखी कई साहित्य सम्मेलन शुरू हुए हैं और इससे भी राजस्थान की साख बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस तरह दुनिया में बढ़ती प्रदेश की साख हमें यहां के नागरिकों और पर्यटकों की बेहतरी के लिए काम करने की प्रेरणा देती है।

प्राथमिक शिक्षा के विषय में हाल ही प्रकाशित एक वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सफलता हासिल की है। राज्य को पानी की उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, डिजिटल इकोनॉमी की दिशा में भामाशाह योजना, बालिकाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण के लिए राजश्री योजना, गांव एवं शहरों में आधारभूत सुविधाओं के लिए गौरवपथ जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि ऐसी सभी योजनाओं के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। साथ ही हम राजस्थान में खुशहाली का इंडेक्स बढ़ाने के लिए भी जिलों में खिलौना बैंक, कपड़ा बैंक और मोबाइल लाइब्रेरी जैसे नवाचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है।

उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध गीतकार श्री गुलजार और अमेरिका की जानी-मानी साहित्यकार सुश्री एन्न वाल्डमैन ने मुख्य सम्बोधन दिया। इन वक्ताओं ने जयपुर शहर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की खूबसूरती को सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन दबी हुई जुबानों और असहमति के स्वरों को मंच देते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आमजन को अंधेरे के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया और माल्टा के भारत में उच्चायुक्त, बेल्जियम के भारत में राजदूत, सांसद श्री रामचरण बोहरा, शहर के मेयर श्री अशोक लाहोटी, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य श्रीमती मालविका सिंह, जगद्गुरू श्री जग्गी वासुदेव, इंडिया टुडे के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर श्री राज चेंगप्पा सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, कलाकार, गणमान्यजन और साहित्यप्रेमी मौजूद थे।

जयपुर, 19 जनवरी 2017