हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र के लिए दस करोड़ का विशेष अनुदान, गौसेवा की अनूठी मिसाल बनाएंगे

नगर निगम और श्रीकृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के बीच एमओयू

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र को राज्य सरकार देश में गौ सेवा के एक आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने इसके लिए शनिवार को गोपाष्टमी पर जयपुर नगर निगम को दस करोड़ रूपए का विशेष अनुदान देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र में गौवंश की पूजा की तथा गायों को गुड़ एवं चारा खिलाकर आमजन को गौसेवा का पावन संदेश दिया।

मोबाइल एप लॉन्च

मुख्यमंत्री ने हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र पर आधारित ‘श्रीकृष्ण बलराम गौ शाला‘ मोबाइल एप लॉन्च किया। इस एप में गौ वंश तथा उनके संरक्षण से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई हैं। श्रीमती राजे ने कहा कि इस एप के जरिए गौ सेवकों को गौ सेवा से जुड़ने और अपडेट रहने का माध्यम मिलेगा।

गौ सेवा सरकार की ही नहीं, सबकी जिम्मेदारी

यहां गौपूजन एवं अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ सेवा हमारी धार्मिक भावना और आस्था से जुड़ा ऐसा विषय है जो मात्र सरकार ही नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने हांंगे। राज्य सरकार इस दिशा में समर्पित भाव से काम कर रही है। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि हिंगोनिया में हमें गौ वंश के संरक्षण में अधिक सफलता मिल रही है। उन्होंने इसके लिए हरे कृष्णा मूवमेंट को बधाई दी।

पॉलीथिन और गौ सेवा एक साथ नहीं

उन्होंने पॉलीथिन के उपयोग के कारण गौ वंश पर पड़ रहे दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गौसेवा और पॉलीथिन एक साथ नहीं चल सकती। इसीलिए हमने पॉलीथिन को प्रतिबंधित किया है। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे स्वयं पॉलीथिन का उपयोग बंद करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यही सच्ची गौ सेवा होगी। मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास मंत्री, कृषि मंत्री तथा जयपुर महापौर को निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्र में हर सप्ताह पॉलीथिन की रोकथाम के लिए गतिविधियां आयोजित करें।

19 वर्ष के लिए एमओयू

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र के प्रबंधन के लिए जयपुर नगर निगम तथा हरे कृष्णा मूवमेंट से संबद्ध श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के बीच 19 वर्ष के लिए एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। नगर निगम आयुक्त श्री रवि जैन तथा ट्रस्ट के आर. गोविन्ददास प्रभुजी ने एमओयू का आदान-प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गौ पुनर्वास केन्द्र में सहयोग करने वाले गौ सेवकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने यहां गायों को पोषक चारा उपलब्ध कराने के लिए टोटल मिक्स राशन मशीन (टीएमआर) तथा कृषक खाद मेला ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने नवीनीकृत ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ किया तथा आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं से युक्त आईसीयू का अवलोकन भी किया। उन्होंने हिंगोनिया गौ पुनर्वास केन्द्र की 7 विकास परियोजनाओं की शुरूआत की।

गौ संवर्धन के सुखद परिणाम सामने

इससे पहले श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के आर. गोविन्ददास प्रभुजी ने कहा कि पिछले एक साल में हिंगोनिया में गौ धन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए गए प्रयासों के सुखद परिणाम सामने आए हैं। यहां की गायों से प्रतिदिन दूध का उत्पादन 150 लीटर से बढ़कर 2400 लीटर प्रतिदिन हो गया है। यहां लाए जाने वाले गौवंश की मृत्यु दर को रोकने में भी उल्लेखनीय सफलता मिली है।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, एसटी आयोग के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र मीणा, सांसद श्री रामचरण बोहरा, विधायक श्री मोहनलाल गुप्ता, श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा, जगदीश मीणा, महापौर श्री अशोक लाहोटी, जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीणा, स्थानीय स्वशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री रवि जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा आमजन उपस्थित थे।

जयपुर, 28 अक्टूबर 2017