राहुल ने महिलाओं को अपमानित किया, आने वाले चुनाव में देंगी जवाब

मुख्यमंत्री गुजरात गौरव यात्रा में शामिल हुईं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरुवार को गुजरात के डीसा (बनासकांठा), भीलड़ी, खिमाना, सिहोही (कांकरेज), देवदर और वाव सहित विभिन्न स्थानों पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ गुजरात गौरव यात्रा में शामिल हुईं और जनसभाओं को सम्बोधित किया।

श्रीमती राजे ने अपनी सभाओं में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने महिला शक्ति के बारे में अमर्यादित बयान देकर न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश की महिलाओं को अपमानित किया है और गुजरात की महिलाएं इसका जवाब आने वाले चुनाव में जरूर देंगी। सीएम राजे ने कहा कि आज विकास की बात करने वाली कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति कर लोगों को लड़वाने का काम किया है, अगर कांग्रेस ने विकास किया होता तो देश कहां से कहां पहुंच जाता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात और राजस्थान का रिश्ता बहुत प्रगाढ़ है क्योंकि गुजरात से राजस्थान की लम्बी सीमा लगती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री जी ने केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कितनी ही योजनाओं के माध्यम से गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया है।

श्रीमती राजे को सुनने और उनकी एक झलक पाने के लिए सभाओं में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर गुजरात की महिलाओं में विशेष आकर्षण देखने को मिला।

सभाओं के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजस्थान की योजनाओं को सराहते हुए भामाशाह योजना को देश की सबसे अच्छी योजनाओं में बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की विकास योजनाओं से हम भी प्रेरणा लेते हैं।

जयपुर/गुजरात, 12 अक्टूबर 2017