भगवान गणेश बड़ों के प्रति श्रद्धा रखने की प्रेरणा देते हैं

गणेश चतुर्थी -2017

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि बुद्धि और मंगल के देवता भगवान श्री गणेश के पूजन से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। इसीलिए भारतीय संस्कृति में कोई भी शुभ कार्य से पहले भगवान श्री गणेश का स्मरण करने की परम्परा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि माता-पिता के प्रति असीम श्रद्धा रखने वाले गणेश जी हमें अपने बड़े बुजुर्गों तथा माता-पिता के प्रति श्रद्धा रखने और उनका सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। वहीं गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाने वाला गणेशोत्सव हमें नैतिक मार्ग पर चलने और सामाजिक समरसता स्थापित करने की सीख देता है।

जयपुर, 25 अगस्त 2017