मुख्यमंत्री अचानक बीमार, सभी कार्यक्रम स्थगित

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के सोमवार सुबह अचानक बीमार हो जाने के कारण उनके चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर जिलों के सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए। सोमवार सुबह जब श्रीमती राजे भगवान श्री सांवलिया जी के कलश एवं ध्वजारोहण तथा डूंगरपुर में आयोजित महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाने लगी तो उठते ही उन्हें चक्कर आने लगे। उनका ब्लडप्रेशर भी लो हो गया। उसके बाद स्थानीय चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को दवाइयां देकर आराम करने की सलाह दी। शाम को मुख्यमंत्री के निजी चिकित्सक डॉ. सुधीर भंडारी उदयपुर पहुंचे और उन्होंने जांच की।

डॉ भंडारी ने बताया कि बिना आराम किए निरंतर दौरों के कारण हुई अत्यधिक थकान तथा अत्यधिक श्रम की वजह से मुख्यमंत्री बीमार हुईं। डॉ. भंडारी ने मुख्यमंत्री को आराम करने की सलाह दी। मुख्यमंत्री देर शाम डॉ. भंडारी की देखरेख में चार्टर प्लेन से उदयपुर से जयपुर पहुंचीं, जहां वे अपने सरकारी निवास पर ही स्वास्थ्य लाभ लेंगी। बीमार होने के कारण मुख्यमंत्री का डूंगरपुर जिले का 4 दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।

जयपुर, 25 जून 2018