दिगम्बर जैन समाज से पहली बार सीएस बनाए जाने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार
दिगम्बर जैन समाज के व्यक्ति को राज्य के इतिहास में पहली बार मुख्य सचिव बनाए जाने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि वे हमेशा से ही 36 की 36 कौम और सभी मजहबों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। यह नियुक्ति भी उसी का परिणाम है।
दिगम्बर जैन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 13 सिविल लाइन्स पर मुख्यमंत्री को आदिनाथ भगवान की एक तस्वीर भी भेंट की। जैन समाज के लोगों ने कहा कि श्री अशोक जैन को राज्य का मुख्य सचिव बनाए जाने से प्रदेश का पूरा दिगम्बर जैन समाज खुश है, क्योंकि इस समाज को इस पद पर पहली बार मौका मिला है।
इस प्रतिनिधिमण्डल में वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र गोधा, श्री अशोक पाटनी, श्री विवेक काला, श्री महेन्द्र पाटनी, श्री ज्ञानचंद, श्री कमल बाबू जैन, श्री सुधांशु कासलीवाल, श्री सुधीर कासलीवाल, श्री संजय जैन तथा श्री उमराव संघी सहित अन्य लोग शामिल थे।

जयपुर, 3 जुलाई 2017
