धौलपुर जिले पर चार साल में 5200 करोड़ रुपये खर्च

पूर्ववर्ती सरकार ने किए पांच साल में केवल 680 करोड़

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि धौलपुर जिले में हमारी सरकार ने चार वर्षों में विकास कार्यों पर 5,200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने 5 वर्ष में केवल 680 करोड़ रुपये ही खर्च किये थे। उन्होंने कहा कि हमने आज एक ही दिन में 1200 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात जिले को दी है।

श्रीमती राजे ने धौलपुर लिफ्ट परियोजना के शिलान्यास समारोह के अवसर पर धौलपुर जिले के लिए कई नई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले में लिफ्ट परियोजना के लिए 70-80 के दशक से हर बार चुनाव के समय वादे किये जाते रहे, लेकिन इस पर काम नहीं किया गया। हमने चार साल पहले जिले को धौलपुर लिफ्ट परियोजना की सौगात देने का वादा किया था, जिसे आज क्रियान्वित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 9 करोड़ रुपये की लागत से धौलपुर में बन रहे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का काम आगामी जून माह तक पूरा हो जाएगा।

नई घोषणाएं

क्षेत्र में दुग्ध डेयरी को बढ़ावा देने के लिए सहेली सर्वांगीण महिला विकास सहकारी समिति को एक हजार लीटर क्षमता के 40 बल्क मिल्क कूलर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे 25 हजार महिला दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगी।

धौलपुर के ट्रान्सपोर्ट नगर योजना प्रथम में 8 बीघा निशुल्क भूमि आरक्षित कर अम्बेडकर पार्क बनाया जायेगा।

लुहारी, कासिमपुर, सुन्दरपुर एवं दीवानपुरा, गुन्नापुरा, निधेराखुर्द, निधेराकलां, अजयपुरा, मलिकपुर, डोगंरपुर, तोर, कोलुआ एवं नगलाधानी गांवों में लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च कर पेयजल पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ पम्प व टैंक योजना का निर्माण किया जाएगा।

पार्वती बांध की नहरों के विस्तार, पुनरूद्वार एवं आधुनिकीकरण के लिए पिछले साल 19 करोड़ दिये गये थे। अब मुख्य नहर बसेड़ी व सैपऊ ब्रांच, मकरा वितरिका, रजौरा कलां माइनर को पक्का करवाया जाएगा।

बसेडी एवं अन्य क्षेत्रों की समस्त माइनर नहरों को पक्का करने का काम आगामी वित्तीय वर्ष में वित्तीय प्रावधान रखकर करवाया जावेगा। इसके पूर्ण होने पर समस्त पार्वती सिंचाई परियोजना का नहरी तन्त्र पक्का हो जायेगा। जिससे पार्वती बांध के 100 गांव लाभान्वित होंगे। इस पुनरोद्धार से नहरों से होने वाली पानी की छीजत में कमी आयेगी और आखिरी छोर तक किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

चार साल में जिले की सड़कों पर 1058 करोड़ रुपये खर्च

श्रीमती राजे ने कहा कि धौलपुर जिले में बीते चार सालों मे 1058 करोड़ रुपये से सड़कों के 175 कार्य करवाए गये हैं और आने वाले एक साल में 467 करोड़ रुपये के 127 कार्य और करवाए जाएंगे। 36 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का नवीनीकरण हुआ है, जिसे आगे बढ़ाते हुए 21 करोड़ रुपये सड़कों के नवीनीकरण पर और खर्च किये जाएंगे। साथ ही 46 ग्रामीण गौरव पथों पर 28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 8.25 करोड़ रुपये की लागत से मनिया-मरैना वाया मांगरोल की 12 किमी सड़क बनवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने धौलपुर जिला अस्पताल के नये भवन का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कई दशक से धौलपुरवासी छोटे से अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हो रहे थे, अब उनकी स्वास्थ्य जरूरतों के लिए नये एवं बड़े अस्पताल भवन का निर्माण होगा, जिस पर 100 करोड़ रुपये लागत आएगी।

सात अन्नपूर्णा रसोई वैन को हरी झंड़ी दिखाई

श्रीमती राजे ने धौलपुर शहर के लिए 5 तथा बाड़ी और राजाखेड़ा कस्बों के लिए 1-1 अन्नपूर्णा रसोई वैन को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रसोई वैन से भोजन थाली लेकर वहां उपस्थित महिलाआें को परोसी। उन्होंने समारोह में उपस्थित जनसैलाब के बीच पहुंचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। समारोह के दौरान अग्रवाल समाज एवं जाट समाज के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्यजनों ने तलवार, मुकुट, पगड़ी, फूल-मालाएं आदि भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया।

धौलपुर, 22 दिसम्बर 2017