मुख्यमंत्रा ने कीर्ति कुमारी को दी अंतिम विदाई, परिवार को दी सांत्वना

विधायक सुश्री कीर्ति कुमारी का अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुन्धरा राजे, राज्य के कई मंत्रियों तथा हजारों लोगों ने सोमवार को नम आंखों से माण्डलगढ़ विधायक सुश्री कीर्ति कुमारी को अंतिम विदाई दी। कीर्ति कुमारी की पैतृक गांव बिजौलियां में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। उनका सोमवार को जयपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

मुख्यमंत्रा श्रीमती राजे ने सोमवार सायं बिजौलियां में विधायक कीर्ति कुमारी के परिजनों से घर पर मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और दुःख की इस घडी में उन्हें सम्बल प्रदान करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्रा ने विधायक कीर्ति कुमारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भी अर्पित किये। बाद में वे उदयपुर के लिये रवाना हो गईं।

स्व. कीर्ति कुमारी का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर उनके पैतृक गांव बिजौलियां लाया गया। बिजौलियां में उनके निवास पर धार्मिक रीति रिवाज के पश्चात् भारी जनसमूह की उपस्थिति में उनकी पार्थिव देह को श्मशान स्थल पर लाया गया जहां बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

श्मशान में अंतिम विदाई देने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्रा श्री राजेन्द्र राठौड, नगरीय विकास मंत्रा श्री श्रीचंद कृपलानी, देवस्थान राज्यमंत्रा श्री राजकुमार रिणवा, जिले की प्रभारी महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्रा श्रीमती अनिता भदेल, सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, सांसद श्री सुभाष बहेड़िया, विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी, श्री रामलाल गुर्जर, जिला प्रमुख श्री शक्ति सिंह हाड़ा, नगर परिषद सभापति श्रीमती ललिता समदानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं आमजन उपस्थित थे।

भीलवाड़ा/जयपुर, 28 अगस्त 2017