सभी समाजों को जोड़ने का काम करता है सैन समाज

नाई जागृति महासम्मेलन एवं आभार रैली

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि आपसी दूरियों को पाटकर सबको जोड़ने का काम करना समाज में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि सैन समाज एक ऐसा ही सरल समाज है जो 36 की 36 कौमों को साथ लेकर चलता है।

श्रीमती राजे मंगलवार को मानसरोवर में आयोजित नाई जागृति महासम्मेलन एवं आभार रैली में प्रदेशभर से आए सैन समाज के लोगों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्हांने कहा कि हमने सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाले सैन समाज की उन्नति के लिए केश कला बोर्ड के गठन जैसे कई काम किए ताकि समाज के लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन समाज स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका चलाता आ रहा है। प्रदेश के केश कलाकारों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से इस बार राज्य बजट में हेयर ड्रेसर की दुकान के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिये जाने की घोषणा की गई है। वहीं वर्ष 1980-81 और उसके बाद स्वरोजगार के लिए दिए गए बकाया ऋण भी 2 लाख रुपये की राशि तक माफ किए गए हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि समाज के हर वर्ग से जुड़ा होने के कारण सैन समाज सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सहयोग योजना के तहत बीपीएल परिवारों की पुत्रियों के विवाह के लिए 20 हजार रुपये की सहायता, पुत्री के 10वीं पास होने पर 10 हजार तथा स्नातक होने पर विवाह के लिए 20 हजार की अतिरिक्त सहायता, अन्य पिछड़ा वर्ग को छात्रवृति तथा अनुप्रति योजना के अंतर्गत प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता सहित कई योजनाएं हैं, जिनका लाभ समाज का हर वर्ग ले सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन समाज के आराध्य देव श्री सेन महाराज की शिक्षाओं और सैन समाज के गौरव को फैलाने के लिए सरकार ने श्री सेन महाराज का पैनोरमा बनाने का काम भी हाथ में लिया है। इस पैनोरमा का कार्य अगले माह शुरू कर शीघ्र पूरा किया जाएगा।

प्रदेशभर से आए सैन समाज के लोगों ने राज्य बजट में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा समाज के 33 जिलों के प्रतिनिधियों ने समस्त समाज की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्द गिरी महाराज, श्री चम्पालाल जी महाराज, श्री शंकरलाल जी महाराज, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्य केशकला बोर्ड के चेयरमैन श्री मोहन मोरवाल, मध्यप्रदेश राज्य केशकला बोर्ड के चेयरमैन श्री नन्दकिशोर वर्मा, राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, जयपुर महापौर श्री अशोक लाहोटी, विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक, श्री कैलाश वर्मा, राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री एचआर पंवार सहित केशकला बोर्ड के सदस्यगण और अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

जयपुर, 27 फरवरी 2018