एयरपोर्ट क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शनिवार को सांगानेर एयरपोर्ट क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों के निवासियों ने मुलाकात की तथा अपनी समस्या के निराकरण के लिए संवेदनशील रुख अपनाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सांसद श्री रामचरण बोहरा तथा संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे इन लोगों ने श्रीमती राजे को 51 किलो की फूलों की माला पहनाई और चुनरी ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और नियमों के दायरे में रहकर उनकी जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सहानुभूतिपूर्वक हल करने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने संवाद का रास्ता अपनाने के लिए सभी कॉलोनीवासियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि शहरी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही जनकल्याण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय निवासियों की अन्य समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा।

इससे पहले नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार जनभावनाओं को ध्यान रखते हुए सकारात्मक निर्णय लिया जा रहा है। सांसद श्री रामचरण बोहरा तथा संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा ने एयरपोर्ट क्षेत्र की कॉलोनियों के निवासियों की समस्या की जानकारी दी तथा समाधान के लिए मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता पर उनका आभार व्यक्त किया।

जयपुर, 18 फरवरी 2017