कोटा स्टोन को आपने दिलाया जीवनदान

जीएसटी दरें कम करने पर कोटा स्टोन उद्यमियों ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों तथा इनसे जुड़े उद्यमियों और कारोबारियों की हर तकलीफ में साथ खड़ी है। जीएसटी को लेकर कोटा स्टोन से जुड़े उद्यमियों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने उच्च स्तर पर पैरवी की और आज नतीजा सामने है। कोटा स्टोन पर जीएसटी की दरों में की गई कमी का फायदा इस उद्योग से जुड़े हाड़ौती के हजारों उद्यमियों और व्यापारियों को होगा।

श्रीमती राजे जीएसटी की दरों में कमी पर उनका आभार व्यक्त करने मंगलवार को झालावाड़ के डाक बंगले में हाड़ौती संभाग के विभिन्न स्थानों से आए कोटा स्टोन उद्यमियों को संबोधित कर रही थीं। कोटा, झालावाड़, झालरापाटन, सुकेत, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, चेचट आदि स्थानों से आए कोटा स्टोन तथा लाइम स्टोन उद्यमियों की विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर श्रीमती राजे का अभिनंदन किया।

इन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पीयूष गोयल तथा जीएसटी काउंसिल के सामने कोटा स्टोन को लेकर जोरदार पैरवी की। श्रीमती राजे के प्रयासों से कोटा स्टोन पर जीएसटी की दर कम कर 5 प्रतिशत कर दी गई है, जिससे इस उद्योग को जीवनदान मिला है। इससे इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका कमा रहे मजदूरों, तमाम व्यापारियों एवं उद्यमियों को राहत मिलेगी।

इस अवसर पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री यूनुस खान, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री कंवरलाल मीणा तथा सैंकड़ों व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद थे।

जयपुर/झालावाड़, 24 जुलाई 2018