उन्नत, स्वस्थ और खुशहाल राजस्थान के निर्माण में भागीदारी के लिए एकजुट हों

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि आज जो भारत हम देख रहे हैं, वह आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर-शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की बदौलत ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों, महिलाओं, गरीबों, किसान-मजदूर सहित समाज के सभी वर्गों को उन्नति के समान अवसर देना ही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम राजस्थान ने मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आधारभूत ढांचे के विकास, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में समर्पित भाव से कार्य कर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में ला खड़ा किया है। इसकी सराहना राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई है।

श्रीमती राजे ने कहा कि जिस तरह आजादी के लिए सभी भारतीयों ने मिलकर लड़ाई लड़ी, उसी तरह हमें विकास की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए एकजुट होना होगा। आजादी का सही मतलब यही है कि प्रत्येक व्यक्ति को उत्कृष्ट जीवन जीने का समान अधिकार और अवसर प्राप्त हों।

जयपुर, 15 अगस्त 2017