अक्षय ऊर्जा भविष्य की जरूरत

अक्षय ऊर्जा दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अक्षय ऊर्जा दिवस (20 अगस्त) के अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बिजली की बचत एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अक्षय ऊर्जा के उपयोग का संकल्प लें।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि परंपरागत ऊर्जा के साधन-कोयला, गैस, पेट्रोलियम सीमित हैं, ऐसे में हमें सौर, पवन, जल-विद्युत, बायोमास, जैव ईंधन जैसे अक्षय ऊर्जा के स्त्रोतों का उपयोग करना चाहिए। अक्षय ऊर्जा भविष्य की जरूरत है, इससे सतत् विकास को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के विकास की असीम सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार इस क्षेत्र में निवेश को लेकर प्रोत्साहन दे रही है, इसी का परिणाम है कि आज हमारा प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अव्वल है।

जयपुर, 19 अगस्त 2016