अजमेर जिला/वर्तमान सरकार की उपलब्धियां

 विवरण प्रगति
1.ग्रामीण गौरव पथ 27 cr57 किमी लम्बाई में 19 करोड़ रु. के 60 ग्रामीण गौरव पथ पूर्ण।
2.RIDF 20 एवं 21 में नवीनीकरण व सुदृढीकरण के कार्य 51 cr227 किमी लम्बी 43 सड़कों पर 37 करोड़ व्यय, 183 किमी लम्बाई के 37 कार्य पूर्ण।
3.मिसिंग लिंक 27 cr78 किमी लम्बाई में 12 करोड़ रु. के 31 कार्य पूर्ण।
4.साल्ट रोड का निर्माण2.39 crकिशनगढ़ क्षेत्र मे 6 किमी लम्बाई की साल्ट रोड का निर्माण कार्य पूर्ण।
5.6 लेन पेवर सड़क का निर्माण8 crनसीराबाबाद रोड पर नौ नम्बर पैट्रोल पम्प से क्।ट शताब्दी स्कूल तक 2 लेन सड़क का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करके 6 लेन पेवर सड़क का निर्माण।
6.फ्लोराइड नियंत्रण परियोजना, पीसांगन181 crकार्य पूर्ण।
7.फ्लोराइड नियन्त्रण परियोजना भिनाय - मसूदा फेज - तृतीय75 crमथारा क्लस्टर से लाभान्वित होने वाले 19 ग्राम एवं 16 ढाणियों को बीसलपुर बांध से पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण।
8.अजमेर-पुष्कर शहरी
सुदृढ़ीकरण पेयजल परियोजना
154 cr5 पैकेजों पर कार्य पूर्ण।
9.पाइप लाइन, उच्च जलाशय, भू-तल जलाशय, हैण्डपम्प, नलकूप, सिंगल फेस कार्य117 cr412 कार्य पूर्ण।
10.केन्द्र सरकार द्वारा हृदय योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्य30 crनया बाजार हेरिटेज वाॅक-वे का कार्य प्रारम्भ।
फाॅयसागर Lake improvement and Lake front upgradation के लिए DPR बनाई जा रही है।
11.महाराणा प्रताप स्मारक 6 crनौसर घाटी, पुष्कर रोड़ पर लगभग 1 हेक्टर क्षेत्र में महाराणा प्रताप स्मारक बना कर 15 फुट ऊंची महारणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की।
स्मारक पर पार्किंग, विद्युतीकरण, पौधारोपण, स्मारक की चार दिवारी एवं स्ंदक Landscaping इत्यादि का कार्य कराकर विकसित किया।
12.रेलवे स्टेशन अजमेर पर केलीग्राफी पेटिंग कार्य15 lacरेलवे स्टेशन को आकर्षक बनाने हेतु अजमेर, किशनगढ़ शैली की सुन्दर केलीग्राफी पेन्टिग कराई जा रही है। जिसमें मुख्य द्वार के पोर्च में एवं मुख्य प्रवेश द्वार के पिलरो आदि पर नायक-नायिका, बेल-बूटे, ढाल, घोडे-हाथी की सुन्दर पेन्टिग की गई है। द्वितीय श्रेणी प्रवेश द्वार के पोर्च पर भी पेन्टिग का कार्य प्रगति पर।
13.ट्रांसपोर्ट नगर योजना ब्यावर रोड अजमेरअजमेर-ब्यावर रोड़ पर शहर के बाहर 125 बीघा क्षेत्रफल में ट्रांसपोर्ट नगर योजना विकसित की गई है, जिसमें ट्रांसपोर्टवासियों को भूखण्ड़ों का आवंटन किया गया है।
व्यवसायी शहर से बाहर अपना व्यवसाय कर सकेगें और शहर में भारी वाहनों के कारण यातायात बाधित नहीं होगा।
ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण तथा पानी व बिजली का कार्य प्रगति पर। अब तक 2.50 करोड़ रूपये व्यय।
14.श्री नगर रोड़ पर एल.सी. 43 व 43/1 पर आर.ओ.बी. निर्माण42 cr1050 मीटर लम्बाई में ROB का निर्माण कराया गया है। इससे लगभग 1 लाख लोग लाभान्वित होंगे।
15.पंचशील ई-ब्लाॅक योजना पंचशील नगर अजमेरअजमेर शहर में पंचशील नगर के पास पंचशील ई-ब्लाॅक योजना विकसित। योजना में लगभग 215 भूखण्डों की लाॅटरी 20 जुलाई, 2016 को निकाली गई।
16.शहर में पार्किंग व्यवस्था एवं सौन्दर्यकरण।4 crमहावीर सर्किल से एस्केप चैनल तक 288 लाख रु. की लागत से पार्किंग स्पेस विकसित।
17.पाथ-वे निर्माण का कार्यआनासागर झील के किनारे रीजनल काॅलेज तिराहे के सामने आनासागर सरक्यूलर रोड़ पर प्रथम चरण में 1.25 करोड़ व्यय कर 450 मीटर लम्बाई में पाथ-वे का निर्माण।
18.JLN Medical College में Under Graduate एवं PG की सीटों में वृद्धिMBBS की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 एवं च्ळ सीटें 83 से बढ़ाकर 93 की गई।
19.भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना 26 चिकित्सालय (13 राजकीय एवं 13 निजी) पंजीकृृत।
जुलाई 2016 तक 18 हजार 751 पैकेज पर 7 करोड़ 83 लाख रूपये की कैशलेस सुविधा।
20.अन्नपूर्णा भण्डारजिले में 165 अन्नपूर्णा भण्डार खोले गये।
21.MSME Investment Facilitation Centreअजमेर में MSME Investment Facilitation Centre (MIFC) स्थापित।
22.राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम5 हजार 871 युवाओं को प्रशिक्षण। 2 हजार 190 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये।
23.भामाशाह योजनाजिले में 4 लाख 75 हजार परिवार एवं 13 लाख 39 हजार से अधिक व्यक्तियों का नामांकन। 4 लाख 2 हजार भामाशाह कार्ड वितरित।
24.विशिष्ट न्यायालय की स्थापनाअजमेर में 2 तथा ब्यावर में एक विशिष्ट न्यायालय (Negotiable Instrument Act प्रकरण) की स्थापना।
25.स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)2 लाख 80 हजार 295 शौचालयों का निर्माण तथा 282 ग्राम पंचायतें Open Defecation Free (ODF) घोषित।
26.स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)1 हजार 995 शौचालयों तथा 2 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण।
27DTO कार्यालय का headquarter नसीराबाद मेंअजमेर शहर से एक DTO कार्यालय का headquarter नसीराबाद किया गया। 3 नवम्बर, 2015 से कार्यालय शुरू।
28.तीर्थ बूढा पु्ष्कर सरोवर में फीडर निर्माण का कार्यतीर्थ बूढा पु्ष्कर सरोवर में बरसाती पानी की आवक बढाने हेतु फीडर निर्माण के कार्य का शुभारम्भ दिनांक 13 मई 2015 को हो चुका है।
वर्तमान में 2800 मीटर पक्की तथा 2250 मीटर कच्ची फीडर का निर्माण कार्य पूर्ण।
बूढा पुष्कर सरोवर पर प्रवेशद्वार का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है।