मुख्यमंत्री ने बेसहारा लोगों को कम्बल बांटे

जयपुर 14, जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को रैन बसेरो में जाकर असहाय एवं निराश्रित लोगों को कम्बल बांटे, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ या खुले आकाश के नीचे सोने वाले लोगों को उनके घर पहुंचाये और अगर ऐसे लोग बेसहारा है तो उन्हें रैन बसेरों में सुलायेे और उनकी मदद करें।

श्रीमती राजे ने इस दौरान टाबर सोसायटी ’बाल बसेरा’ जाकर वहां ठहरे बाल श्रमिकों को भी कम्बल बांटे। उन्होंने बच्चों से बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की और उन्हें पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। यहां भी श्रीमती राजे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाल श्रमिकों को शीघ्र उनके माता-पिता के पास पहुंचाये।

मुख्यमंत्री सबसे पहले खासाकोठी स्थित रैन बसेरे में पहुंची और वहां सो रहे लोगों को कम्बल बांटे। श्रीमती राजे ने लोगों से उनके हाल चाल पूछे। श्रीमती राजे इसके बाद रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित रैन बसेरे में गई और वहां भी उन्होंने कम्बल बांटे। उनके साथ श्री शनिधाम ट्रस्ट के संस्थापक श्री दाती महाराज भी थे। इससे पूर्व गुरूकुल आश्वासन बाल ग्राम आलावास (पाली) से आए 47 बेसहारा बच्चों ने भी मुख्यमंत्री को मकर सक्रान्ति की शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।