मुख्यमंत्री ने पुलिस एएसआई राजेश कुमार मीणा के निधन पर संवेदना व्यक्त की
जयपुर, 01 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कर्तव्यनिष्ठा के साथ राजकीय सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जोधपुर पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक श्री राजेश कुमार मीणा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
श्रीमती राजे ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. राजेश कुमार मीणा ने जिम्मेदारी से अपने कर्Ÿाव्यों का निर्वहन किया। सेवा के प्रति उनका यह समर्पण सदैव याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
