मुख्यमंत्री ने बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को विधानसभा में बसेड़ी विधायक श्रीमती रानी सिलौटीया द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ’तीन साल बेमिसाल’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी।
इस पुस्तिका में 3 साल में बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यां की जानकारी एवं उपलब्धियां प्रकाशित की गई हैं।
इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्री के.जे. अलफोन्स, प्रदेश के गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, पंचायतीराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, विधायक अशोक परनामी सहित राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य तथा विधायक उपस्थित थे।

जयपुर, 6 नवम्बर 2017
