मुख्यमंत्री बनीं प्रस्तावक

राज्यसभा उपनिर्वाचन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शुक्रवार को राज्यसभा उपनिर्वाचन के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्री केजे एलफोंस के नाम की प्रस्तावक बनीं। श्रीमती राजे ने प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए और राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों तथा पार्टी विधायकों के साथ श्री एलफोंस का नामांकन पत्र दाखिल करवाया। श्री एलफोंस ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा सचिव श्री पृथ्वीराज के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।

जयपुर, 6 नवम्बर 2017