‘हर बूथ भाजपा-हर वोट भाजपा’ का रखें लक्ष्य

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर बूथ भाजपा, हर वोट भाजपा का है। उन्होंने कहा कि राजस्थान टीम वर्क से आगे बढ़ रहा है। हमारी टीम राजस्थान एक साथ मिलकर काम में जुट गई तो हमारे सामने अगले चुनाव में कोई नहीं टिक पायेगा। समन्वित प्रयासों से हम राजस्थान को कांग्रेस मुक्त कर पायेंगे।

श्रीमती राजे शनिवार को इन्द्रलोक सभागार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने प्रदेश के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाने, जनता को अपने साथ जोड़ने और उनसे मेल-मिलाप रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक-एक राज्य में 3-3 दिन तक रुक रहे हैं, मुख्यमंत्री जिलों में जाकर 3-3 दिन रुक रही हैं तो सांसदों को भी अपने क्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन से जुट जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार का हमें प्रभावी ढंग से जवाब देना होगा। अखबारों और टीवी जैसे माध्यमों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी हमें मजबूती के साथ अपना पक्ष रखना होगा ताकि वे अपने दुष्प्रचार में सफल न हों। उन्होंने कहा कि उनके गलत प्रचार का सामना करने के लिए हमें सूचनाओं से लैस होकर तथ्य प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने आह्वान किया कि सभी जनप्रतिनिधि फेसबुक, ट्विटर, वाट्स-एप जैसे प्लेटफार्म पर सक्रिय होकर युवाओं से जुड़ें ताकि केन्द्र और राज्य की योजनाओं और कार्यों को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचा सकें।

श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान में पिछले तीन सालों में हुए नवाचारों और हमारे कार्यों की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। दूसरे राज्य भी हमारे नवाचारों को अपना रहे हैं। हमारे शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल ‘शाला दर्पण’ को केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री दूसरे प्रदेशों में भी लागू करने की बात कह रहे हैं। स्किल डवलपमेंट में राजस्थान दूसरी बार पहले स्थान पर आया है। भामाशाह योजना में हमें गोल्ड मैडल मिला है। खानों की ई-नीलामी, सौर ऊर्जा उत्पादन, राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में राजस्थान प्रथम है।

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री वी. सतीश ने कहा कि पार्टी को केवल चुनाव जीतने वाली मशीन ही नहीं बनाना है बल्कि स्थायित्व के लिए स्थायी संरचना विकसित करना प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी सभी प्रकार की संस्थाओं, संस्थानों, वर्गों आदि से नियमित सम्पर्क करने के लिए समय प्रबंधन करेंगे तभी संगठन के लिए योगदान दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी बूथ तक पहुंचें और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते रहें।

राजस्थान प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना ने केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनसे आमजन के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देशभर में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। देशभर में 1 करोड़ 25 लाख लोगों का गैस सब्सिडी छोड़ना, 18 हजार बिजलीविहीन गांवों में से 13 हजार गांवों में बिजली पहुंचना तथा जन-धन योजना से गरीबों को वित्तीय सशक्तीकरण की ओर मोड़ना ऐसे ही विकास कार्यों के उदाहरण हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी ने कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, ग्रामीण एवं शहरी गौरव पथ, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान जैसी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन का दिल जीता है। हमें कांग्रेस के दुष्प्रचार का जवाब सरकार के विकास कार्यों के प्रचार से देना है।

पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जीएसटी के अच्छे प्रभावों के बारे में व्यापारियों को जागरूक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह बात समझना जरूरी है कि जीएसटी के कारण व्यापारियों को करों के मकड़जाल से मुक्ति मिली है।

उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि मानवीय हस्तक्षेप को कम कर भ्रष्टाचार को कम किया जा सकता है और जीएसटी इसका सफल उदाहरण बनेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के माध्यम से अप्रत्यक्ष कर सुधार के लिए उठाया गया यह कदम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ाने का काम करेगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय व राज्य मंत्री परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, अन्य पदाधिकारियों सहित प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

जयपुर, 8 जुलाई 2017