मुख्यमंत्री से मुलाकात कर टोंक जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने जताया आभार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा टोंक जिलाध्यक्ष श्री गणेश माहुर के नेतृत्व में नवगठित जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुलाकात कर कार्यकारिणी के गठन के लिए आभार व्यक्त किया।

श्रीमती राजे ने समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकारिणी के सभी सदस्य सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए एकजुटता से कार्य करें। मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला टोंक की ओर से गत एक वर्ष में जिले में हुए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर टोंक जिला प्रमुख श्री सत्यनारायण चौधरी, पूर्व विधायक श्री जगदीश मीणा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती बीना छामुनिया, कार्यकारिणी के जिला उपाध्यक्ष श्री भंवर लाल चौधरी, श्री गणेश राजावत, महामंत्री श्री रामचन्द्र गुर्जर, श्री नरेश जैन, एवं महावीर शर्मा, जिला मीडिया संयोजक श्री महेन्द्र सिरोठा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री प्रधान गुर्जर, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्यारेलाल यादव सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जयपुर, 7 जुलाई 2017