सफलता की कहानी झालावाड में अनपढ़ माँ ने आकर बेटे को दर्ज करवाया बालिग
झालावाड़ जिले की पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत तीतरवासा में गुरूवार को राजस्व लोक अदालत अभियान के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी श्री हनुमान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित हुआ। शिविर में एक अनपढ़ माँ़ की सूझबूझ से एक किसान परिवार की 10 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान हो गया ।
ग्राम करलगांव तहसील झालरापाटन में कृषि आराजी खाता नम्बर 235 में 12 खसरा नम्बरों की कुल 5 बीघा 17 बिस्वा भूमि पर पहले रामलाल जाति लोधा निवासी करलगांव खातेदार दर्ज था। उसकी 10 वर्ष पूर्व मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नि चन्द्रबाई और उसके नाबालिग पुत्र कमलेश को नाबालिग पुत्र दर्ज किया गया था। चूंकि कमलेश अब बालिग हो गया है और अब उसके हिस्से की भूमि पर उसे बालिग दर्ज किया जाना चाहिए।
माँ ने पुत्र के बालिग होने के सबूत के तौर पर दसवीं की अंकतालिका पेश की और उसके बालिग हो जाने का सत्यापन करवाया। कमलेश की अंकतालिका के अनुसार वर्ष 1998 में जन्म पाए जाने पर उसे खाते में बालिग दर्ज करने का आदेश उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
इस दौरान शिविर में 218 राजस्व वाद, 4 सहमति के भूमि बंटवारे – 4, 204 चिकित्सा, 215 पशु चिकित्सा, 130 पशु टीकाकरण, 6 पशु बीमा के नये आवेदन पत्र, 138 नामान्तकरण, 736 राजस्व नकले, 10 सीमाज्ञान, 4 पत्थरगढ़ी, 13 विद्युत समस्याओं का समाधान, 25 काश्तकारों को रूपये 2 लाख 91 हजार के सहकारी ऋण प्रदान कर कार्य निष्पादित किए गए।
शिविर में तहसीलदार श्री भारत सिंह, नायब तहसीलदार श्री कन्हैयालाल, भू अभिलेख निरीक्षक श्री मोहनलाल वर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक श्री ओमप्रकाश पारते, भू अभिलेख निरीक्षक श्री गिरिाज गुप्ता, पटवारी रामशीला सौंधिया, पटवारी श्री जीतेन्द्र मीना, पटवारी श्री यशपाल मीना, पटवारी श्री भोलाराम शर्मा, पटवारी श्री संजय कुमार माली रीडर उपखण्ड न्यायाालय भारत खां सरपंच ग्राम पंचायत तीतरवासा श्री कनीराम लोधा और सचिव श्री सतीश चन्द्र और सूचना सहायक श्री विक्रम सिंह चौधरी ने पूरे समय उपस्थित रह कर राजस्व कार्यों का निष्पादन किया।
Back to main page