गुरू नानक देव का जीवन सिखाता है उदारता
गुरू नानक जयन्ती
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरू नानक जयन्ती (14 नवम्बर) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि गुरू नानक देव जी का जीवन एवं उनके सिद्धान्त हमें उदारता अपनाने और अहंकार से दूर रहने की सीख देते हैं।
श्रीमती राजे ने कहा कि समाज में सत्य और प्रेम का संदेश फैलाने के लिए गुरूनानक जी ने घूम-घूम कर अंधविश्वास और पाखण्ड का विरोध किया। गुरू नानक देव ने अपने उपदेशों से साम्प्रदायिक एकता और सद्भाव की ज्योति जलाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सिद्धान्तों को अपनाते हुए हमें अपने हृदय में घृणा की बजाय प्रेम को स्थान देना चाहिए।
श्रीमती राजे ने कहा कि इस पावन अवसर पर हमें उदारता, प्रेम, मानवता और सद्भाव जैसी उनकी शिक्षाओं एवं उपदेशों को अंगीकार करने का संकल्प लेना चाहिए।
जयपुर, 13 नवम्बर 2016
मानवता, करुणा, धर्म और सद्भाव के प्रतीक गुरु नानक जी को मेरा शत शत वंदन। #GuruNanakJayanti pic.twitter.com/BTxj79QD1H
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 14, 2016