मुख्यमंत्री संगमेश्वर ब्रिज निर्माण के लिए 100 करोड़ का प्रावधान करने पर आभार
डूंगरपुर जिले के चैरासी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुशील कटारा के नेतृत्व में चिखली क्षेत्र से आए प्रतिनिधि मण्डल ने माही अनास नदी पर संगमेश्वर चिखली पुल के निर्माण कार्य के लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान करने पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया।
श्रीमती राजे से श्री कटारा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा में मुलाकात कर चैरासी क्षेत्र की जनता एवं सम्पूर्ण जिले की ओर से आभार व्यक्त किया। श्री कटारा ने बताया कि इस ब्रिज के बन जाने से क्षेत्र में सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, विधायक श्री गोपीचंद मीणा, जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात के साथ ही सर्वश्री दयालाल पाटीदार, यशवंत सिंह चैहान, डायालाल दर्जी, कृष्णपाल सिंह, सरपंच श्री लक्ष्मण देवतरा, हसमुख भावसार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
जयपुर, 04 मार्च 2016
