मुख्यमंत्री ने योग का प्रचार करने साइकिल यात्रा पर निकले दल को रवाना किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से योग के प्रचार-प्रसार, प्रदूषण मुक्ति एवं देश में अमन-शांति के उद्देश्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले तीन सदस्यीय दल को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया।

श्रीमती राजे ने योग गुरू श्री भरत ठाकुर एवं उनके साथियों श्री रवि शेशाद्री तथा श्री राजशेखर को आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के समय योग का बड़ा महत्व है और प्रदूषण पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है, इसका सामना करने लिए हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।

यह तीन सदस्यीय दल 5600 किलोमीटर की कुल यात्रा में से अब तक 1400 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुका है। यहां से यह दल कोटा, झालावाड़, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, नागपुर, हैदराबाद, बैंगलोर होते हुए कन्याकुमारी तक जाएगा।

जयपुर, 14 मार्च 2016