मुख्यमंत्री की मकर संक्रांति के पर्व पर शुभकामनाएं

जयपुर, 13 जनवरी। सूर्य आराधना के पवित्र उत्सव मकर संक्रान्ति के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। दान, पुण्य और फसल पकने की खुशियों से जुड़े इस त्योहार पर सूर्य उत्तरायण होता है अतः यह पर्व सूर्य की अगवानी का पर्व है। सूर्य ऊर्जा और कर्म का प्रतीक है। आज के दिन हमें कर्म के प्रति ऊर्जावान होकर समर्पित होने का संकल्प लेना चाहिए।

इस दिन तीर्थ स्नान, धार्मिक कार्य और दान करने की परम्परा के साथ-साथ तिल और गुड़ के सेवन को महत्व दिया जाता है। हमें मकर संक्रान्ति के पवित्र मौके पर गरीबों और जरूरतमंदों को सहायता देकर उनकी मदद का दायित्व निभाना चाहिए।