मुख्यमंत्री की गुरु नानक जयन्ती पर शुभकामनाएं; गुरु नानक सच्चे अर्थों में ईश्वर के प्रतिनिधि थे
जयपुर, 4 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सिखों के प्रथम गुरु नानक शाह की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक ने रूढि़यों और कुप्रथाओं का सदा विरोध किया और धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में नवाचार कायम किया। गुरु नानक की रचनाएं हर युग में लोकप्रिय रही हैं। वे सच्चे अर्थों में ईश्वर के प्रतिनिधि थे।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि गुरु नानक दार्शनिक, योगी, धर्मप्राण, समाज सुधारक, कवि और देशभक्त थे। उनके व्यक्तित्व की बहुमुखी प्रतिभा, आध्यात्मिक चिंतन और सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं।
