मुख्यमंत्री निवास पर पौधारोपण हरे-भरे राजस्थान के लिए सभी पौधे लगाएं

जयपुर, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने मंगलवार को
दैनिक भास्कर तथा जेडीए के संयुक्त अभियान ‘एक पेड़-एक जिंदगी‘
के तहत को मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री निवास पर पौधारोपण किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कचनार का पौधा लगाया।

श्रीमती राजे ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि
राजस्थान हरा-भरा प्रदेश बने, यह हम सबका प्रयास होना चाहिए।
उन्होंने सभी से पौधे लगाने तथा इनकी सार-संभाल करने का
आह्वान किया। दैनिक भास्कर स्टेट हैड (ब्रांड मार्केटिंग) श्री मृणाल
पुरोहित ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश में पांच लाख तथा
जयपुर शहर में तीन लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर जेडीए
के वन संरक्षक श्री अक्षय सिंह तथा भास्कर के यूनिट हैड श्री बी.एस.
शेखावत भी उपस्थित थे।