आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण की गवर्निंग काउन्सिल की बैठक शुरू
जयपुर, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में सोमवार को आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एडमा) की गवर्निंग काउन्सिल की बैठक यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में शुरू हुई। श्रीमती राजे इस बैठक को सम्बोधित कर रही हैं।
बैठक में श्रीमती मीरा महर्षि, पद्मिनी देवी, लैला तैयबजी, मालविका सिंह, फिरोजा गोदरेज, भारती खैर सहित एडमा की शासकीय परिषद् के सदस्य तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
