विकास के लिए सभी का साथ जरूरी

जयपुर, 5 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि विकास सभी के साथ और भागीदारी से संभव होता है। सभी साथ चलेंगे तो बदलाव आयेगा और राजस्थान प्रगति के नये सोपान तय करते हुए सबको रास्ता दिखायेगा। उन्होंने कहा कि हम जमीन पर पांव रखकर कार्य करने में विश्वास रखते हैं, राज्य सरकार सभी के सहयोग से आने वाले 5 वर्षों में नया राजस्थान बनाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।

श्रीमती राजे गुरूवार को यहां बरकत नगर में जयपुर नगर निगम द्वारा विकसित आदर्श बाजार के लोकार्पण तथा पुस्तकालय एवं फूड कोर्ट के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हैरिटेज के रंग और माॅडर्न ढंग की इसी तर्ज पर अन्य जगहों पर भी लोगों की मंशा के अनुरूप विकास और सौंदर्यीकरण के कार्य कराने को प्रतिबद्ध है।

माॅडर्न एवं हैरिटेज का संगम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी के बरकत नगर में विकसित आदर्श बाजार माॅडर्न एवं हैरिटेज का अद्भुत संगम है। उन्होंने कहा कि बरकत नगर के इस क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने को आये युवा बहुतायत में रहते हैं। यहां पुस्तकालय फूड कोर्ट विकसित होने से यह इलाका जयपुर में युवाओं के प्रमुख केन्द्र के रूप में उभरेगा।

आधुनिक विकास की कल्पना साकार
श्रीमती राजे ने क्षेत्र में आधुनिक तरीके से विकास की कल्पना करने और उसके अनुरूप कार्य कर दिखाने के साथ ही जयपुर में तालकटोरा की तस्वीर बदलकर उसके स्वरूप में निखार लाने के लिए नगरीय विकास विभाग की पूरी टीम की सराहना की। इससे पहले श्रीमती राजे ने विधिवत पूजा-अर्चना कर एवं पट्टिका का अनावरण कर पुस्तकालय भवन एवं फूड कोर्ट की आधारशिला रखी।

बिजली की कमी नहीं, तंत्र को सुधारेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है लेकिन तंत्र बिगड़ा हुआ है, तार एवं लाइनें झूल रही हैं तथा ट्रांसफार्मर भी सही नहीं हैं। हमारी सरकार जल्द ही इसमें सुधार करते हुए विद्युत सप्लाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य पूरी जिम्मेदारी से करेगी।

आदर्श बाजार का दौरा
श्रीमती राजे ने खुली जिप्सी में सवार होकर आदर्श बाजार का दौरा भी किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने आतिशबाजी और बैण्ड की धुनों से उनका स्वागत करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने शिलान्यास स्थल पर नगर निगम जयपुर द्वारा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों एवं प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की चित्र प्रदर्शनी को भी देखा।

जगह-जगह स्वागत
इस कार्यक्रम के लिए जाते समय मुख्यमंत्री का रास्ते में लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। जे.पी. फाटक अण्डरपास के समीप मालवीय नगर वार्ड नं. 41 के नागरिकों की ओर से श्रीमती राजे का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं एवं क्षेत्रवासियों ने पुष्पवर्षा कर श्रीमती राजे का स्वागत किया।

शिक्षा विभाग देगा एक करोड़ की पुस्तकें
समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ ने घोषणा की कि यहां पुस्तकालय बनकर तैयार होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से एक करोड़ रुपये की पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि जयपुर में चार दीवारी क्षेत्र से बाहर हैरिटेज लुक के साथ काम किया गया है। नगर निगम के सीईओ श्री एल.सी. असवाल ने आदर्श बाजार, पुस्तकालय भवन एवं फूड कोर्ट के कार्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सांसद श्री रामचरण बोहरा, महापौर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल, उपमहापौर श्री मनीष पारीक, विधायक श्री मोहन लाल गुप्ता एवं श्री सुरेन्द्र पारीक, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री डी.बी. गुप्ता एवं पार्षद श्रीमती अर्चना शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।