मुख्यमंत्रियों के उपसमूह ने सौंपी प्रधानमंत्री को रिपोर्ट

नीति आयोग के मुख्यमंत्रियों के उपसमूह ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को अधिक तार्किक बनाने के सम्बंध में अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसके लिए उपसमूह के संयोजक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे विशेष रूप से मौजूद रहीं।

इस रिपोर्ट में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को राज्यों की आवश्यकताओं के हिसाब से तार्किक बनाने के लिए सुझाव एवं अनुशंषाएं की गई हैं। अरूणाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, झारखण्ड, केरल, मणिपुर, नगालैण्ड, तेलंगाना एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री तथा अण्डमान एवं निकोबार के उपराज्यपाल इस उपसमूह के सदस्य और नीति आयोग की मुख्य निष्पादन अधिकारी (सी.ई.ओ.) इस समूह की समन्वयक थीं।

जयपुर/नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2015