Day 1 Public Meeting at Kankroli, Rajsamand, Rajasthan
देश में मोदी और यहां वसुन्धरा सरकार बनाकर जोड़ी मजबूत करें
- अमित शाह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने प्रदेशवासियों का आहवान किया है कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सरकार बनाकर इस जोड़ी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान जो कभी बीमारू राज्य था वह श्रीमती राजे के दस साल के शासन में विकसित राज्य बनने जा रहा है। उन्हांने सभा में उपस्थित अपार जन समूह से हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि भारी बहुमत के साथ राजस्थान में वसुन्धरा जी और केन्द्र में मोदी जी की सरकार फिर से बनायें ताकि इन पांच वर्षां में तरक्की की जो ठोस बुनियाद रखी गई है उस पर विकास की भव्य इमारत बनाई जा सके। और पढ़े
हमने सरकारी योजनाओं में होने वाले लीकेज को रोका
आसीन्द, करेड़ा एवं गंगापुर में जनसभाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह योजना के जरिए सरकारी योजनाओं के पैसे का लीकेज रोकने का काम किया है। भामाशाह योजना के माध्यम से पारदर्शिता आई है और सरकार की योजनाओं का एक-एक पैसा लाभार्थियों के खाते में सीधा पहुंच रहा है। श्रीमती… और पढ़े
नेकचाल में लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
मुख्यमंत्री की देवली को एक और बडी सौगात मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने देवली शहर को एक और नई सौगात दी है। उन्होंने देवली स्थित नेकचाल तालाब में गंदे पानी की समस्या के लिए एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक श्री पवन… और पढ़े
पांच साल के काम पर गर्व भी है और गौरव भी
टोंक, टोडारायसिंह एवं देवली में आमसभाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पचास साल में जो विकास कांग्रेस नहीं करा सकी वह हमने इन पांच सालों में करके दिखा दिया। इस काम पर हमें गर्व भी है और गौरव भी। इसीलिए हम गौरव यात्रा निकाल रहे हैं। श्रीमती राजे टोंक, टोडारायसिंह एवं देवली… और पढ़े
शेरनी बनकर लडूंगी, राजस्थान पर आंच नहीं आने दूंगी
मेड़तासिटी, पुंदलोता एवं परबतसर में मुख्यमंत्री की जनसभाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जिस तरह शेरनी अपने बच्चों के लिए, अपने परिवार के लिए लड़ती है उसी तरह मैं भी एक शेरनी की तरह अपने राजस्थान रूपी परिवार के लिए लडूंगी, उसकी रक्षा करूंगी, उस पर आंच नहीं आने दूंगी। राजस्थान के… और पढ़े
महिला होने के नाते मेरा फोकस महिलाओं की तरक्की पर
फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और सीकर में जनसभाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मुझे महिला होने का गर्व है। मैं महिला होने के नाते महिलाओं की तकलीफ को समझती हूं। इसलिए सबके साथ-साथ मेरा फोकस विशेषतौर पर महिलाओं की तरक्की पर भी रहता है। उन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं के लिए जो योजनाएं शुरू… और पढ़े
शेखावाटी की धरती पर पहुंचाया हिमालय का पानी
बुहाना/झुंझुनूं में जनसभा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी सरकार अथक प्रयास कर हिमालय का पानी शेखावाटी की धरती पर लाने में सफल हुई है। अब यहां के लोगों की कुम्भाराम नहर लिफ्ट परियोजना से झुंझुनूं और बग्गड़ को पीने के लिए हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध होने लगा है। अब शीघ्र ही… और पढ़े
शहीदों के अपमान के लिए माफी मांगें गहलोत
बानसूर/कोटपूतली/नीम का थाना में आमसभाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि 14 अगस्त को हमने सीमावर्ती जिलों में ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम आयोजित किया। लेकिन हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में आयोजित इस कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पैसे की बर्बादी… और पढ़े
हम महिलाओं को देश दुनिया से जोड़ना चाहते हैं, कांग्रेस उसका भी विरोध कर रही है
महिलाओं को स्मार्ट फोन देने से कांग्रेस में खलबली मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी एक करोड़ बहनों को हम भामाशाह डिजिटल योजना के तहत स्मार्ट फोन दे रहे हैं। इससे कांग्रेस में खलबली मची हुई है। हम महिलाओं को सशक्त करना चाहते हैं उन्हें मोबाइल के माध्यम से सरकारी योजना की… और पढ़े
ईआरसीपी से बुझेगी दौसा सहित 13 जिलों की प्यास
दौसा जिले के लोगों की ईआरसीपी से प्यास बुझाई जायेगी। इसके लिए 37 हजार करोड़ की योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना के अमल में आ जाने पर दौसा सहित 13 जिलों में पेयजल एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। श्रीमती राजे दौसा में आयोजित एक विशाल जनसभा में बोल रही थीं।… और पढ़े
गहलोत के मंत्रियों को टीवी पर नोटों के बंडल लेते हुए पूरे देश ने देखा
मुख्यमंत्री का गहलोत पर पलटवार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्टतम सरकार थी जिसमें उनके तीन-तीन मंत्रियों को टीवी पर नोटों के बंडल लेते हुए पूरे देश ने देखा था और आज वो ही हम पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन हम ऐसे झूठे आरोपों… और पढ़े
विकास की तेज दौड़ती हुई गाड़ी को पटरी पर से नहीं उतारे, इसे और दौड़ने दें
मांगरोल, इटावा, दीगोद व ताथेड़ में उमड़ी भीड़ से गद-गद हुए कार्यकर्ता मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि विकास की गाड़ी इन साढे चार सालों में पटरी पर आई है। विकास की तेज दौड़ती हुई इस गाड़ी को पटरी पर से नहीं उतारे, इसे और दौड़ने दें ताकि राजस्थान भी गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़… और पढ़े
हमारी सरकार में विकास नहीं रूकता, हम जनता के विश्वास पर खरा उतरते हैं
इटावा एवं मांगरोल में आमसभाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान को प्रगति के नये दौर में ले जाने के लिए आमजन का साथ बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ मिलकर सरकार कड़ी मेहनत करके राजस्थान को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोडे़गी। उन्होंने… और पढ़े
कांग्रेस ने सिर्फ राजनीति की, हमने परवान चढ़ाई परवन
अटरू/छीपाबड़ौद/समरानियां में जनसभाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस ने परवन परियोजना के नाम पर सिर्फ राजनीति की और लोगों को छला। उन्होंने कहा कि हाड़ौती के एक बड़े भू-भाग को सरसब्ज करने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना के नाम पर कांग्रेस ने सिर्फ पत्थर लगाने का काम किया जबकि हमारी सरकार ने करीब… और पढ़े
जब-जब भी कांग्रेस सरकार आई हाड़ौती की उपेक्षा की
कांग्रेस के लिए राजस्थान हाड़ौती की सीमा पर ही खत्म मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस के लिए राजस्थान हाड़ौती की सीमा पर ही खत्म हो जाता है। जब-जब भी कांग्रेस की सरकारें आई कांग्रेस ने हाड़ौती क्षेत्र की उपेक्षा की। हाड़ौती से मेरा 30 साल का मजबूत रिश्ता है। इस अवधि… और पढ़े
हम राजस्थानी मेहनत से लिखते हैं तकदीर, जो ठान लेते हैं, पूरा करते हैं
चूरू एवं रतनगढ़ में जनसभाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हम राजस्थानी अपने हुनर और मेहनत से अपनी तकदीर लिखना जानते हैं और जो मन में ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। अगर हम सभी एकमुखी होकर और एक लक्ष्य लेकर चलेंगे तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं… और पढ़े
कांग्रेस सरकारों ने पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों नहीं घटाये
भारत बंद पर मुख्यमंत्री का पलट प्रहार मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि भारत बंद कर लोगों को भरमाने का प्रयास करने वाली कांग्रेस बताए कि कांग्रेस सरकारों ने उनके प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों नहीं घटाये? उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस की इस दोगली नीति को पहचान गये इसीलिए भारत बंद पूरी… और पढ़े
बीस हजार करोड़ की परियोजना से बुझेगी तीन जिलों की प्यास, ताजेवाला हैड से राजस्थान को मिलेगा यमुना का पानी,…
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान को ताजेवाला हैड से यमुना नदी के उसके हिस्से का पानी मिलेगा। यह पानी पाइपलाइन के जरिए राजस्थान आएगा। करीब 20 हजार करोड़ की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर केन्द्रीय जल आयोग की स्वीकृति मिल चुकी है। जिसकी डीपीआर बनाने का काम इसी माह में पूरा हो जाएगा… और पढ़े
हर वो काम किया जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान आए
हनुमानगढ़ को एक हजार करोड़ के रिंग रोड़ की सौगात मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने हनुमानगढ शहर को एक हजार करोड़ रूपए के रिंग रोड़ की सौगात देने की घोषणा की है। हनुमानगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए श्रीमती राजे ने कहा कि 80 करोड़ रूपए के रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शुरू करने सहित… और पढ़े
खेत से लेकर मंडी तक किसानों की खुशहाली के लिए किया काम
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारे किसान भाई अपनी मेहनत से प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। उनकी खुशहाली हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने खेत से लेकर मंडी तक किसानों को राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्रीमती राजे शनिवार को श्रीगंगानगर के सादुलशहर… और पढ़े
एक हजार करोड़ से रायसिंहनगर-अनूपगढ-घड़साना-रोजड़ी-सत्तासर-पूंगल सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा़
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गंगानगर जिले में सड़क विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण करीब एक हजार करोड़ की लागत से 162 किलोमीटर लंबे रायसिंहनगर-अनूपगढ़-घड़साना- रोजड़ी-सत्तासर-पूंगल सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की घोषणा की है। श्रीमती राजे ने कहा कि इसके लिए भूमि तथा आवश्यक बजट का काम पूरा हो गया है। साथ… और पढ़े
आखिरी सांस तक महिला बहनों के साथ
मुख्यमंत्री की सभा में महत्वपूर्ण घोषणाएं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि मुझे गर्व है कि मैं एक महिला हूं और इस नाते मैं जन्म से लेकर आखिरी सांस तक अपनी महिला बहनों के साथ हर पल खड़ी हूं। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के लिए जो योजनाएं शुरू की है वे जन्म… और पढ़े
सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से लेकर उन्हें अपने घर की मुखिया बनाने का महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने कहा कि बच्चियों के जन्म से लेकर महिलाओं की वृद्धावस्था तक उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई जिनके कारण आज… और पढ़े
महिला सशक्तीकरण की हमारी योजनाओं से आया सामाजिक बदलाव
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने राजश्री तथा भामाशाह जैसी महिला कल्याण को समर्पित योजनाओं के जरिए प्रदेश की करोड़ों माताओं-बहनों को सशक्त बनाने का अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की इन योजनाओं के कारण बालिकाओं के जन्म को लेकर समाज की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव आया है।… और पढ़े
मुख्यमंत्री ने बड़ा गणेश जी मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार शाम को बीकानेर के गोकुल सर्किल के पास स्थित बड़ा गणेश जी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। श्रीमती राजे को मंदिर के पुजारी श्री फरसा महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा करवायी। बीकानेर/जयपुर, 6 सितम्बर 2018
सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से लेकर उन्हें अपने घर की मुखिया बनाने का महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने कहा कि बच्चियों के जन्म से लेकर महिलाओं की वृद्धावस्था तक उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई जिनके कारण आज… और पढ़े
मुख्यमंत्री ने मां नागणेच्या माता के दर्शन कर धर्मशाला का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को बाड़मेर जिले के नागाणा स्थित मां नागणेच्या माता के दर्शन एवं उनकी विधिवत् पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्रीमती राजे का मां नागणेच्या माता ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गजसिंह ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया एवं उन्हें मां नागणेच्या की तस्वीर भेंट की।… और पढ़े
सितम्बर अंत तक सभी जगह पहुंचेगा मीठा पानी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा पेयजल परियोजना, जिसकी लागत 1,427 करोड़ रूपये हैं, के माध्यम से हमने जिले के निवासियों को हिमालय का मीठा पानी उपलब्ध कराने का काम किया है। बालोतरा और सिवाना क्षेत्र में अगले 7 दिन में पानी मिलने लगेगा। उसके बाद कुछ दिन में नाकोड़ा और सितम्बर… और पढ़े
राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर साथ चले
बाड़मेर में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्कूल, स्थानीय युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए सब मिलकर साथ चलें। नए राजस्थान के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे लाना होगा। बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले आगामी दिनों में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्रीमती… और पढ़े
बाड़मेर बनेगा प्रदेश का अग्रणी जिला
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब बाड़मेर जिले का नाम भी प्रदेश के अग्रणी जिलों में शुमार होगा। जिले में पीने के पानी की कमी समेत अन्य सभी समस्याओं को ठोस कदम उठाकर दूर किया जा रहा है एवं आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने… और पढ़े
बाड़मेर अब तरक्की की राह पर, इच्छाशक्ति और जनसहयोग से आया बदलाव
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कभी पिछड़े समझे जाने वाले बाड़मेर जैसे जिले आज विकास यात्रा में आगे निकल चुके हैं और अब वह दिन दूर नहीं जब शिक्षक, डॉक्टर, उद्यमी और अन्य लोग बाड़मेर-जैसलमेर जिलों में काम करने के लिए दौड़ेंगे। इच्छाशक्ति, ईमानदारी से प्रयास, ईश्वर की कृपा, संतों के आशीर्वाद… और पढ़े
1947 के बाद के शहीदों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 1947 के बाद देश के लिए शहीद हुए लोगों के परिजनों में से कम से कम एक को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर और शिव विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 91 करोड़ रुपये की लागत के… और पढ़े
कांग्रेस के मंत्रियों को नोट लेते टीवी पर पूरे देश ने देखा – वसुन्धरा राजे
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश के तीन-तीन मंत्रियों को नोटों के बंडल लेते हुए पूरे देश ने टीवी पर देखा था। श्रीमती राजे ने सभा में मौजूद सामने बैठे लोगों से सवाल किया कि क्या वे ऐसे लोगों की सरकार बनायेंगे जिनका दीन-ईमान ही पैसा हो और जिनकी रग-रग… और पढ़े
जो विकास 22 साल में गुजरात की भाजपा सरकार ने किया उसके लिए हमें भी वक्त देना होगा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी सरकार ने 5 साल में विकास के वो काम करने के प्रयास किये हैं जो कांग्रेस 50 सालों में नहीं कर पाई, लेकिन जो विकास 22 साल में गुजरात की भाजपा सरकार ने किया वह यहां पांच साल में कैसे संभव हो सकता है। इसके लिए… और पढ़े
कांग्रेस ने मेरा नहीं साढे़ 7 करोड़ लोगों का अपमान किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि पीपाड़ सिटी में पथराव की घटना एक साजिश थी जिसे टीवी और वीडियो फुटेज के माध्यम से सब ने देखा है। इसके बावजूद कांग्रेस कह रही है कि यह उसने नहीं किया। मुझे प्रदेश की जनता ने साढे़ 7 करोड़ लोगों की सेवा के लिए चुना है। इसलिए… और पढ़े
प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा लक्ष्य
ओसियां में 494 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों ने मरूधरा की मिट्टी को सोने में बदलने का कार्य किया है। प्रत्येक राजस्थानी के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारी सरकार का प्रथम लक्ष्य है। इसलिए हमने प्रत्येक प्रदेशवासी का सम्मान… और पढ़े
कांग्रेस के वक्त 3-3 मंत्रियों को पूरे देश ने टीवी पर पैसा लेते देखा, हमने भ्रष्टाचार खत्म किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के वक्त 3-3 मंत्रियों को पैसा लेते हुए टीवी पर पूरे देश ने देखा था। उस समय कितना भ्रष्टाचार था, यह किसी से छिपा नहीं है। हमारी सरकार ने भामाशाह योजना के माध्यम से सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में देना… और पढ़े
फलोदी की पहचान अब सोलर सिटी के नाम से
फलोदी में विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने सौर एवं पवन ऊर्जा के क्षेत्र में जोधपुर जिले में ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले के जिस फलोदी शहर को अब तक साल्ट सिटी के नाम से पहचाना जाता था, उसे अब भड़ला में सोलर… और पढ़े
अटलजी ने भारत को बनाया दुनिया की महाशक्ति
पोकरण में बनेगा ‘अटल शक्ति स्थल’ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि भारत को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पोकरण में ‘अटल शक्ति स्थल’ बनाया जाएगा। श्रीमती राजे ने कहा कि पोकरण में परमाणु परीक्षण कर श्री वाजपेयी ने भारत को दुनियाभर… और पढ़े
राजस्थान गौरव यात्रा के बाद संभाग मुख्यालयों एवं शेष विधानसभा क्षेत्रों पर भी होंगी सभाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के बाद शेष रहे विधानसभा क्षेत्रों एवं सभी संभागीय मुख्यालयों पर गौरव सभाएं आयोजित होंगी। इन सभाओं में मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी भाग लेंगे। इसीलिए राजस्थान गौरव यात्रा की किसी भी संभाग मुख्यालय पर सभा नहीं रखी गई है। साथ ही उन विधानसभा… और पढ़े
प्रदेश की हर नारी मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि भामाशाह योजना में महिला को परिवार का मुखिया बनाकर हमने उनको आत्म निर्भर बनाने का काम किया है। जिस तरह से मैं राजस्थान परिवार की मुखिया हूं उसी तरह प्रदेश की हर नारी अपने-अपने घर में परिवार की मुखिया है और वे अपने घर की मुख्यमंत्री है। देश… और पढ़े
कांग्रेस में चल रहा है किस्सा कुर्सी का, अब राहुल आये मैदान में
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का चल रहा है। एक ओर अशोक गहलोत हैं तो दूसरी ओर सचिन पायलट। इस बीच अब आ गये हैं राहुल गांधी मैदान में। जिन्होंने कह दिया है चेहरा ये भी नहीं वो भी नहीं, चेहरा मैं खुद राहुल गांधी हूं। मुख्यमंत्री ने राजस्थान… और पढ़े
मुख्यमंत्री ने श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर महंत ने श्रीमती राजे को आशीर्वाद स्वरूप चरणामृत और प्रसाद भेंट किया। मंदिर प्रबंधन की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर उन्हें स्मृति चिन्ह् भी भेंट किया गया। मुख्यमंत्री… और पढ़े
हमारी सरकार के सामने पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियां बौनी
चित्तौड़गढ़ में 22 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि हमारी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में जनता की भलाई के लिए इतने काम किए हैं, कि उनके सामने पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियां बहुत बौनी साबित हो रही हैं। श्रीमती राजे चित्तौड़गढ़ बाइपास पर… और पढ़े
इतिहास में पहली बार टीएसपी एरिया में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने टीएसपी एरिया के किसानों को एक बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की कि टीएसपी क्षेत्र के सभी वर्ग के लघु एवं सीमांत किसानों के सहकारी बैंकों की ओर से 31 जुलाई, 2018 को अवधि पार बकाया कृषि ऋण में सम्पूर्ण मूल धन, ब्याज एवं पैनल्टी माफ की जायेगी। मुख्यमंत्री ने… और पढ़े
क्या राजस्थान कांग्रेस में कोई काबिल नहीं जो राहुल को चुनावी चेहरा बनाया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीपी जोशी के नामों को नकारते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुदको ही कांग्रेस का चुनावी चेहरा घोषित कर दिया है। इससे स्पष्ट है कि राजस्थान कांग्रेस में कोई काबिल चेहरा ही नहीं है। मुख्यमंत्री अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के… और पढ़े
मुख्यमंत्री ने निम्बाहेड़ा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में राजमाता श्रीमती विजया राजे सिंधिया उद्यान का लोकार्पण किया। उन्होंने कौशल प्रशिक्षण केन्द्र, निम्बाहेड़ा का भी उद्घाटन किया। श्रीमती राजे ने कृषि उपज मंडी समिति निम्बाहेड़ा के एग्रोट्रेक टावर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाड़ी भवन और राजकीय सामान्य चिकित्सालय निम्बाहेड़ा में नेत्र ऑपरेशन थियेटर… और पढ़े
कांग्रेस का महिलाओं को समर्पित भामाशाह योजना बंद करने का सपना साकार नहीं होगा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि वे सरकार में आए तो भामाशाह कार्ड के टुकडे़-टुकडे़ कर देंगे। कोई कहता है इस कार्ड को फाड़ देंगे। कोई कहता है भामाशाह योजना बंद कर देंगे। नारी शक्ति को समर्पित वे उस भामाशाह योजना को बंद करना चाहते हैं जिसने… और पढ़े
अगले माह शुरू होगा कुशलगढ़-सज्जनगढ़ पेयजल परियोजना का कार्य
राजस्थान गौरव यात्रा का चौथा दिन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस तो माही नदी का पानी कुशलगढ़ को लाने का वादा ही करती रही, लेकिन बजट का प्रावधान नहीं किया। हमने कुशलगढ़-सज्जनगढ़ पेयजल परियोजना के लिए 798 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। इस परियोजना से 399 गांवों और 395 ढाणियों… और पढ़े
आप तो बस साथ दो, हम दौड़-भाग कर लेंगे
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि गांवों के लोग बस इसी तरह साथ दें तो सरकार विकास के लिए दौड़-भाग कर लेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस अंचल से उन्हें पहले की तरह पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। श्रीमती राजे राजस्थान गौरव यात्रा के चौथे दिन मंगलवार रात को कुशलगढ़ से बांसवाड़ा यात्रा के दौरान… और पढ़े
‘जनता के प्यार और आशीर्वाद से जारी रहेगी विकास यात्रा’
राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने का आह्वान गरीब, किसान, महिला, बेटियों, हर वर्ग का रखा ध्यान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में साढे चार वर्षों में विकास के जो कार्य हुए हैं वे जनता के विश्वास के दम पर हुए हैं और आगे भी जनता के प्यार और आशीर्वाद से यह… और पढ़े
मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की प्रदेश की सर्वतोमुखी समृद्धि व खुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना कर प्रदेश की सर्वतोमुखी समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे मंगलवार सुबह बांसवाड़ा से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर त्रिपुरा सुंदरी तीर्थ पहुंची और यहां मंदिर के गर्भगृह में पं. दिव्यभारत पण्ड्या और पं. निकुंज मोहन पण्ड्या के… और पढ़े
विकास की रफ्तार बनाए रखने में हमारा सहयोग करें
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि पिछले साढ़े चार वर्ष में राजस्थान का जो विकास हुआ है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। हमें इस विकास की रफ्तार को बनाए रखना है और इसमें आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। श्रीमती राजे सोमवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में विकास कार्यों के लोकार्पण… और पढ़े
वागड़ में राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर भारी उत्साह, मुख्यमंत्री का जगह-जगह शानदार स्वागत
राजस्थान गौरव यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का काफिला डूंगरपुर से गैजी, झोथरी, करावड़ा, धम्बोला, चाड़ौली, जोगपुर मोड, सागवाड़ा, माही पूल, गढ़ी होते हुए बांसवाड़ा जिले में पहुंचा। मुख्यमंत्री का रथ जहां से भी गुजरा उन्होंने गांव-ढाणियों में रूक-रूककर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार किया। श्रीमती राजे ने लोगों से पूछा… और पढ़े
‘आपका विश्वास, हमारा प्रयास, इतिहास रचेगा राजस्थान’
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 145 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास 86 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चार माह में प्रारम्भ, मेवाड़ भील बटालियन का गठन आदिवासी क्षेत्र का गौरव बनेगा गोविन्द गुरू सेतु 39 ब्लॉक्स में गोविन्द गुरू के नाम से बनेंगे सामुदायिक केन्द्र मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि अब… और पढ़े
राजस्थान गौरव यात्रा में मिला फिर वही प्यार और सम्मान
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि डूंगरपुर के लोगों ने हर बार मुझे बहुत प्यार दिया है। परिवर्तन यात्रा में मैं पहली बार डूंगरपुर आई थीं। जिसके बाद सुराज संकल्प यात्रा और अब राजस्थान गौरव यात्रा में भी मुझे यहां के लोगों से वैसा ही प्यार और सम्मान मिला है। श्रीमती राजे रविवार को… और पढ़े
मुख्यमंत्री ने किया ऋषभदेव में बस स्टैंड का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को उदयपुर जिले के ऋषभदेव केसरियाजी तीर्थ स्थल पर आधुनिक बस स्टैंड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान ऋषभदेव का आशीर्वाद हमेशा उनके उपर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बस स्टैंड के बनने से यहां आने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए… और पढ़े
हमने योजना बनाकर काम अधूरे नहीं छोड़े, पूरे किये
खेरवाड़ा में आम सभा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने खेरवाड़ा में आयोजित जनसभा में उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान जो माहौल और क्षेत्र की जनता का आर्शीवाद मिल रहा है, उसे देखते हुए मैं भरोसे के साथ कह सकती हूं कि यह यात्रा सफल होकर रहेगी और… और पढ़े
कांग्रेस ने जो काम 40 साल में नहीं किए वो हमने साढ़े चार में कर दिखाए
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जो काम कांग्रेस ने 40 साल में नहीं कराए, वो कार्य हमने मात्र साढ़े चार साल में कर दिखाए। राजस्थान को बीमारू प्रदेशों की श्रेणी से बाहर निकाल कर देश के अग्रणी राज्यां की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। श्रीमती राजे रविवार को राजस्थान गौरव यात्रा… और पढ़े
मुख्यमंत्री ने किया नाथद्वारा मॉडल बस स्टेण्ड का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को नाथद्वारा में 11 करोड़ रूपये की राशि से निर्मित मॉडल बस स्टेण्ड का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह बस स्टेण्ड के निर्माण से नाथद्वारा के विकास को नई दिशा मिलेगी। श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान में पिछले कई सालों में जो काम नहीं हुए, वो हमारी… और पढ़े
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने चारभुजाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की यात्रा की शुरूआत
राजस्थान गौरव यात्रा का शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री चारभुजाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राजस्थान गौरव यात्रा की शुरूआत की। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। श्रीमती राजे को मंदिर के पुजारी भरत चौहान और नंदलाल चौहान… और पढ़े
देश में मोदी और यहां वसुन्धरा सरकार बनाकर जोड़ी मजबूत करें- अमित शाह
राजस्थान गौरव यात्रा का शुभारम्भ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने प्रदेशवासियों का आहवान किया है कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सरकार बनाकर इस जोड़ी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान जो कभी बीमारू राज्य था वह श्रीमती राजे के दस साल… और पढ़े