सरकार आपके द्वार: सवाई माधोपुर
1. सवाईमाधोपुर में मेगा हाईवे बाईपास के निर्माण की मांग की गयी है, जो कोटा रोड को आगरा रोड से जोडे़गा। उक्त प्रस्ताव रिडकोर द्वारा वर्ष 2..9 में तैयार किया गया था परन्तु इस हेतु भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सका। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य पर 45 करोड़ रुपये का सम्भावित व्यय कर इसे शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। (सा. नि. विभाग)
2. बामनवास में सूरगढ़ से सुमेल वाया नया गांव नोहरा (5 किमी.) मिसिंग लिंक के निर्माण की मांग लम्बे अरसे से की जा रही थी। इस क्षेत्र की मांग को देखते हुए 2.5 करोड़ रुपये की लागत से इस कार्य को पूर्ण किया जायेगा।इसके साथ-साथ बहरामदा खुर्द से पाली घाट तक के सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी पूर्ण कराया जायेगा। (सा. नि. विभाग)
3. गंगापुर सिटी में पार्क एवं स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। (खेल एवं युवा मामलात विभाग)
4. 4.17 करोड़ रुपये के सम्भावित व्यय से गंगापुर सिटी में सीवरेज सिस्टम का निर्माण एवं शहर के कुषाली तलाब संधारण का कार्य कराया जायेगा। (नगरीय विकास/स्थानीय निकाय विभाग)
5. लटिया नाले की सफाई और उसे सूरवाल झील में जोड़ने का कार्य इस प्रकार से किया जायेगा कि सूरवाल झील तक केवल बरसात का पानी ही पहुचे तथा सीवरेज जल की पृथक से निकासी सम्भव हो सके। (नगरीय विकास/स्थानीय निकाय विभाग)
6. बामनवास में कॉलेज खोलने की स्वीकृति जारी हो चुकी है। इस कॉलेज को शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। (उच्च शिक्षा विभाग)
7. बौंली तहसील क्षेत्र की पेयजल समस्या के दीर्घकालीन समाधान हेतु प्रयास किये जायेंगे। (जन. स्वा. अभि. विभाग)
फोटो गैलरी
[slideshow gallery_id=”192″]